Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Starts LLB Exam Form Filling from November 18 for Semesters 2 4 and 6

एलएलबी का परीक्षा फॉर्म 18 से भरा जाएगा

मुंगेर विश्वविद्यालय के विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 और 6 के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी। विद्यार्थियों को 500 रुपये परीक्षा शुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 14 Nov 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय अपने अधीन संचालित एकमात्र विधि महाविद्यालय विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में एलएलबी सेमेस्टर-2, शैक्षणिक सत्र- 2023-26, एलएलबी सेमेस्टर-4, शैक्षणिक सत्र 2022-25 तथा एलएलबी सेमेस्टर-6, शैक्षणिक सत्र 2021-24 में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू करेगा। इसे लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने सूचना जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 और 6 के विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 500 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान कर 18 से 24 नवंबर के बीच परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 25 से 27 नवंबर के बीच परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा। परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व विद्यार्थियों को विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें