Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Senate Elections Finally Gaining Momentum After Years of Delay

मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव के वर्षों का इंतजार अब होगा खत्म

मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। कुलपति प्रो. संजय कुमार के निर्देश पर चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। वर्षों से लंबित चुनाव को लेकर शिक्षक और कर्मचारी उत्साहित हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 28 April 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव के वर्षों का इंतजार अब होगा खत्म

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में वर्षों से लंबित सीनेट चुनाव की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ने लगी है। कुलपति प्रो. संजय कुमार के स्पष्ट निर्देश के बाद प्रशासन ने चुनाव कराने की तैयारी तेज कर दी है। ऐसे में विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव के वर्षों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि, विश्वविद्यालय शिक्षक-कर्मचारी समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने भी हाल ही में कुलपति से मुलाकात कर मई मध्य तक चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की थी। प्रतिनिधिमंडल में कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों के नेता शामिल थे। ज्ञात हो कि, विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से ही अब तक एक भी बार सीनेट चुनाव नहीं हो पाया है, जिससे यहां के शिक्षक एवं कर्मियों में असंतोष का माहौल व्याप्त था।

कुलपति ने सीनेट चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, तय समयसीमा के भीतर चुनाव प्रक्रिया को पूरा करें। इसके लिए डीएसडब्ल्यू और संबंधित विभागों को कार्य योजना बनाने तथा उसके अनुसार चरणबद्ध कार्रवाई करने को कहा गया है। इस निर्देश के आलोक में विश्वविद्यालय में मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य शुरू भी कर दिया गया है।

हालांकि, विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण वहां चुनाव कराना फिलहाल संशय के घेरे में में है। इस विषय पर कुलपति और कुलसचिव के स्तर पर गहन मंथन जारी है। फिलहाल विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव की तैयारी जोरों पर है और जल्द ही चुनावी कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है।

ऐसे में, सीनेट चुनाव के सफल आयोजन से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत आधार मिलने की उम्मीद की जा रही है। शिक्षकों और कर्मचारियों में इसको लेकर नया उत्साह देखा जा रहा है।

कहते हैं अधिकारी:

सीनेट चुनाव विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से ही लंबित था। पूर्व में इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई थी। केवल अधिसूचना जारी करना बांकी था। लेकिन, पिछले लोकसभा चुनाव के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। फिलहाल, एकबार फिर से सीनेट चुनाव की तैयारी की जा रही है। इसके लिए मतदाता सूची का नवीनीकरण किया जा रहा है। यदि कोई बाधा नहीं आती है तो शीघ्र सीनेट चुनाव कराया जाएगा।

-कर्नल विजय कुमार ठाकुर, कुलसचिव

मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें