Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरMunger University Reopens Registration Portal for PG Semester-1 Students from November 18

पीजी सेमेस्टर-1 का रजिस्ट्रेशन 18 से

मुंगेर विश्वविद्यालय ने 18 नवंबर से उन विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल फिर से खोला है, जो शैक्षणिक सत्र 2024-26 में नामांकित हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए। संबंधित पीजी विभागों में 18 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 14 Nov 2024 12:20 AM
share Share

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय पीजी सेमेस्टर-1, शैक्षणिक सत्र 2024-26 में नामांकित परंतु रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर 18 नवंबर से दोबारा पोर्टल खोला जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में नामांकित ऐसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारण से रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए हैं 18 से 20 नवंबर के बीच संबंधित पीजी विभागों व पीजी सेंटरों में दस्तावेज सत्यापन के बाद रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पूर्व ऐसे विद्यार्थियों जिन्होंने अबतक अपना सीएलसी या माइग्रेशन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है, उसे जमा कर देंगे, अन्यथा उनका नामांकन रद्द माना जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें