Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Reopens Post Christmas and New Year Break Exam and Enrollment Processes Resume

आज से खुलेंगे कॉलेज, शैक्षणिक गतिविधि पकड़ेगी रफ्तार

मुंगेर विश्वविद्यालय आज से क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों के बाद फिर से खुल जाएगा। विश्वविद्यालय में लगभग एक सप्ताह से बंद शैक्षणिक गतिविधियां फिर से शुरू होंगी। 3 जनवरी से यूजी और एलएलबी के छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 2 Jan 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर। एक संवाददाता क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टी समाप्त होने के बाद आज से विश्वविद्यालय और सभी कॉलेज दोबारा खुल जाएंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में लगभग एक सप्ताह से बंद शैक्षणिक गतिविधियां फिर से तेज हो जाएंगी। 24 दिसंबर से विश्वविद्यालय व सभी कालेजों में क्रिसमस व नववर्ष की छुट्टी हो गई थी। इसके समाप्त होने के बाद अब विश्वविद्यालय में परीक्षा, नामांकन आदि से संबंधित सभी प्रक्रियाएं गति पकड़ेगी। इस क्रम में जहां एक ओर तीन जनवरी से यूजी सेमेस्टर-एक शैक्षणिक सत्र 2024-28 के नियमित व बैकलॉग के शैक्षणिक सत्र 2023-27 के छूटे विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरेंगे। वहीं दूसरी ओर तीन जनवरी से ही एलएलबी के पार्ट-दो सेमेस्टर-तीन शैक्षणिक सत्र 2023-26 तथा एलएलबी पार्ट-तीन सेमेस्टर-पांच शैक्षणिक सत्र 2022-25 के विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मुंगेर विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर-एक शैक्षणिक सत्र 2024-28 के लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भरने की तिथि समाप्त हो चुकी है। ऐसे में विश्वविद्यालय ने छूटे विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने के लिए एक और अवसर देते हुए तीन से पांच जनवरी के बीच परीक्षा फार्म भरने का समय दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र के नियमित व बैकलाग के विद्यार्थियों का तीन जनवरी से परीक्षा फार्म भरा जाएगा। इसके तहत छूटे विद्यार्थी तीन से पांच जनवरी के बीच 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकेंगे। इस प्रकार अब तक परीक्षा फार्म नहीं भर पाने वाले विद्यार्थी 500 रुपये परीक्षा शुल्क व 100 रुपये विलंब शुल्क, कुल मिलाकर 600 रुपये शुल्क जमा कर परीक्षा फार्म भर सकेंगे। परीक्षा फार्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने-अपने संबंधित कालेजों में अनिवार्य रूप से सभी शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

-----------------बॉक्स--------------

28 क्रेडिट से कम प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सेमेस्टर-तीन में नामांकन कराने से वंचित रह जाएंगे

मुंगेर। एक संवाददाता

मुंगेर विश्वविद्यालय स्नातक शैक्षणिक सत्र 2023-27 के सेमेस्टर-दो का परीक्षाफल घोषित कर चुका है। इधर नववर्ष की छुट्टी के बाद मुंगेर विश्वविद्यालय भी आज से खुल जाएगा। ऐसे में जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन स्नातक के सेमेस्टर-तीन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। हालांकि इसको लेकर अब तक किसी प्रकार की सूचना विश्वविद्यालय की ओर से जारी नहीं की गई है। ऐसे में सूचना जारी होने के बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो पाएगी, पर स्नातक के सेमेस्टर-तीन में नामांकन के लिए ऐसे ही विद्यार्थी पात्र माने जाएंगे, जिन्होंने सेमेस्टर-एक और दो को मिलाकर कुल 28 क्रेडिट हासिल किया हो। 28 क्रेडिट से कम प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सेमेस्टर-तीन में नामांकन कराने से वंचित रह जाएंगे।

च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम में ऐसा ही प्रावधान वर्णित किया गया है। इसके अनुसार हर सेमेस्टर में शामिल मेजर व माइनर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग क्रेडिट निर्धारित किया गया है। ऐसे में प्रथम दो सेमेस्टर में 28 क्रेडिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही तीसरे और चौथे सेमेस्टर में नामांकन की पात्रता रखते हैं। इसी प्रकार चौथे सेमेस्टर तक 60 क्रेडिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही पांचवें और छठे सेमेस्टर में नामांकन ले सकेंगे तथा छठा सेमेस्टर उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थी आनर्स की उपाधि प्राप्त कर पढ़ाई छोड़ भी सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें