आज से खुल जायेंगे मुंविवि के सभी कालेज
मुंगेर विश्वविद्यालय 30 मार्च को सीनेट बैठक के बाद 8 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार से फिर से खुल गया है। स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा आयोजित की जाएगी और विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य...

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट बैठक संपन्न होने के बाद 30 मार्च को मुंविवि में छुट्टी हो गई थी। इस बीच सम्राट अशोक जंयती व दीक्षा समारोह तथा सीनेट बैठक को लेकर छुट्टी के दिन हुए कामों के समायोजन को लेकर हुई छुट्टी को मिलाकर कुल आठ दिनों बाद आज सोमवार से मुंगेर विश्वविद्यालय तथा उसके सभी कालेज खुल जायेंगे। साथ ही फिर से शैक्षणिक गतिविधियां तेज हो जायेंगी। इस क्रम में जहां सोमवार को स्नातक सेमेस्टर-3 शैक्षणिक सत्र 2023-27 के नौवें दिन की परीक्षा संचालित की जाएगी। वहीं दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विश्वविद्यालय के सभी कालेजों में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।