Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Releases LLB Exam Admit Cards for Semester 2 4 and 6

मुंविवि ने जारी किया एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 व 6 का प्रवेश पत्र

मुंगेर विश्वविद्यालय ने एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 और 6 के लिए परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किया है। परीक्षा 5 दिसंबर से शुरू होगी और 14 दिसंबर तक चलेगी। प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 3 Dec 2024 01:09 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत एक मात्र विधि महाविद्यालय के एलएलबी सेमेस्टर-2, शैक्षणिक सत्र 2023-26, सेमेस्टर 4 शैक्षणिक सत्र 2022-25 तथा सेमेस्टर-6 , शैक्षणिक सत्र 2021-24 के परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 तथा 6 की परीक्षा 5 दिसंबर से ली जायेगी। परीक्षा को लेकर तीनों सत्रों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 तथा 6 की परीक्षा 5 से 14 दिसंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी। परीक्षा को लेकर जेआरएस कॉलेज, जमालपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक ली जायेगी। संबंधित विद्यार्थी अपने कॉलेज से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें