शोध पत्र प्रस्तुत करने आबूधाबी जा रहे यादवेंदु को दी विदाई
मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. यादवेंदु रणधीर को शीतल महाशय मेमोरियल सोसाइटीज द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी विश्वविद्यालय में शोध पत्र प्रस्तुत करने का निमंत्रण मिला है। यह मुंगेर के शिक्षा...
मुंगेर, एसं। मुंगेर विश्वविद्यालय के हरि सिंह महाविद्यालय खड़गपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. यादवेंदु रणधीर को शीतल महाशय मेमोरियल सोसाइटीज की ओर से साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन,नई दिल्ली द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी विश्वविद्यालय में अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने को जाने पर विदाई दी गई। उन्होंने बताया कि उनको अबूधाबी विश्वविद्यालय द्वारा 10-11 जनवरी को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर राजकीय सम्मान से सम्मानित पूर्व शिक्षक कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि डॉ रणधीर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिला यह निमंत्रण मुंगेर की शिक्षा जगत के लिये गर्व की बात है। इससे पहले भी इन्होंने मलेशिया, वियतनाम, थाईलैंड एंव इंडोनेशिया में विभिन्न विषयों पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया है। शीतल महाशय मेमोरियल सोसाइटीज के महामंत्री मनीष कुमार ने कहा की डॉ रणधीर की इस उपलब्धि से न केवल मुंगेर विश्वविद्यालय बल्कि पुरा क्षेत्र का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन हुआ है। इस अवसर पर दिनेश कुमार, विद्या किशोर, शेखर, राकेश कुमार, राजीव, मुकेश, भोला, प्रवेश, प्रिंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।