स्क्रूटनी को कल तक आवेदन
मुंगेर विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर-2 का परीक्षाफल जारी किया है। असंतुष्ट विद्यार्थियों से 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक स्क्रूटिनी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त...
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय पीजी सेमेस्टर- 2, शैक्षणिक सत्र 2023-25 का परीक्षाफल प्रकाशित कर चुका है। ऐसे में 26 अक्टूबर को मुंविवि ने सूचना जारी कर परीक्षाफल से असंतुष्ट विद्यार्थियों से 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक स्क्रूटनी को लेकर आवेदन मांगा था। स्क्रूटनी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अपना आवेदन पहले संबंधित पीजी विभाग अथवा पीजी सेंटर से अग्रसारित कराना अनिवार्य होगा। विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्हें प्रत्येक पेपर की स्क्रूटनी के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।