Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरMunger University Opens Registration Portal for PG Semester-1 Students

मुंविवि ने पीजी सेमेस्टर-1 में रजिस्ट्रेशन का दिया एक ओर मौका

मुंगेर विश्वविद्यालय ने उन विद्यार्थियों के लिए एक और मौका दिया है जिन्होंने पीजी सेमेस्टर-1 में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। विद्यार्थियों को 18 से 20 नवंबर के बीच रजिस्ट्रेशन कराने का अवसर मिलेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 18 Nov 2024 12:02 AM
share Share

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय न पीजी सेमेस्टर-1, शैक्षणिक सत्र 2024-26 में नामांकित ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने पूर्व में किसी कारण से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, उनके लिए एक और मौका देते हुए पोर्टल खोलने जा रहा है। जिसके तहत ऐसे विद्यार्थी 18 नवंबर से 20 नवंबर के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते है । जानकारी देते हुए मुंविवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में नामांकित ऐसे विद्यार्थी, जो किसी कारण से रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे 18 से 20 नवंबर के बीच संबंधित पीजी विभागों व पीजी सेंटरों में अपने दस्तावेजों का भौतिक सत्यापित कराने के बाद रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अबतक अपना सीएलसी या माइग्रेशन जमा नहीं किया है, वे इस अवधि में संबंधित दस्तावेज जमा कर देंगे। दस्तावेज जमा नहीं करने की स्थिति में उनका नामांकन रद्द माना जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें