Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Offers Second Chance for Admission to Students of Various Sessions

स्नातक पार्ट-3 में नामांकन से वंचित छात्रों को मिला अंतिम अवसर,

मुंगेर विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट-3 के उन छात्रों को एक और मौका दिया है जो नामांकन से वंचित रह गए थे। छात्र 9 से 13 मई तक कॉलेज में आवेदन जमा कर सकते हैं। भौतिक सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 10 May 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
स्नातक पार्ट-3 में नामांकन से वंचित छात्रों को मिला अंतिम अवसर,

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-3, सत्र- 2022-25, 2021-24, 2020-23 एवं 2019-22 के उन पास एवं प्रोन्नत छात्रों एवं छात्राओं को जो किसी कारणवश नामांकन से वंचित रह गए थे, एक और मौका दिया गया है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र-कल्याण प्रो देवराज सुमन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 9 मई, शुक्रवार से 13 मई, मंगलवार तक संबंधित छात्र-छात्राएं अपने-अपने कॉलेजों में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत सभी आवश्यक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। जारी सूचना के अनुसार, संबंधित कॉलेजों को 14 मई, बुधवार तक सत्यापित छात्रों की सूची विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र-कल्याण कार्यालय में जमा करनी होगी।

भौतिक सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज: छात्र-छात्राओं को अपने आवेदन के साथ भौतिक सत्यापन के लिए प्रथम एवं द्वितीय खंड का प्रवेश- पत्र तथा टीआर की वेव कॉपी की छाया प्रति संलग्न करना होगा। इसके साथ ही, छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई है कि, वे भौतिक सत्यापन के पश्चात अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर ऑनलाइन माध्यम से नामांकन शुल्क का भुगतान करें तथा जीरो पेमेंट की रसीद भी डाउनलोड करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कुलपति के आदेशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों को भेजा गया है। वहीं, छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि, वे समयसीमा के भीतर इस अवसर का लाभ उठाएं, अन्यथा वे आगे की शैक्षणिक प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें