Munger University Launches New Courses in Yoga Physiotherapy and Mass Communication मुंगेर विश्वविद्यालय में तीन नए कोर्स की होगी शुरुआत, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Launches New Courses in Yoga Physiotherapy and Mass Communication

मुंगेर विश्वविद्यालय में तीन नए कोर्स की होगी शुरुआत

छात्राओं को होगा फायदा कहते हैं कुलपति मुंगेर, एक संवाददाता। शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय ने योग, फिजियोथ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 2 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
मुंगेर विश्वविद्यालय में तीन नए कोर्स की होगी शुरुआत

मुंगेर, एक संवाददाता। शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय ने योग, फिजियोथैरेपी और मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म जैसे नए कोर्सों की पढ़ाई शुरू करने की योजना बनाई है। इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत से विश्वविद्यालय के छात्रों को आधुनिक और व्यावसायिक शिक्षा का लाभ मिलेगा। बीते 29 फरवरी को विश्वविद्यालय में आयोजित बजट सीनेट की बैठक में इन कोर्सों को शुरू करने पर सहमति बनी और इसके लिए निर्धारित बजट को स्वीकृति मिली। इससे विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास को और गति मिलेगी।

24 करोड़ की लागत से होंगे तीनों नए पाठ्यक्रम शुरू:

मुंगेर विश्वविद्यालय ने इन नए कोर्सों की पढ़ाई के लिए 24 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। इसमें योग विभाग की स्थापना पर 9 करोड़ रुपए, फिजियोथैरेपी विभाग पर 8 करोड़ रुपए और मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म विभाग पर 7 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस राशि का उपयोग आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, आवश्यक उपकरणों की खरीद और विभागीय सुविधाओं के विस्तार पर किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि, इन कोर्सों से छात्र-छात्राओं के करियर को एक नया आयाम मिलेगा और उनके लिए संभावनाओं का द्वार खुलेगा।

विद्यार्थियों को मिलेगा व्यापक लाभ:

मुंगेर विश्वविद्यालय में योग और फिजियोथैरेपी की पढ़ाई शुरू होने से छात्रों को स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलेंगे। वहीं, मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म की पढ़ाई से युवा पत्रकारिता और मीडिया इंडस्ट्रीज में अपनी पहचान बना सकेंगे। इन कोर्सों की शुरुआत से मुंगेर विश्वविद्यालय का शैक्षणिक स्तर और भी ऊंचा होगा।

कहते हैं कुलपति:

हमारे विश्वविद्यालय में इन नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत से छात्रों को नए अवसर मिलेंगे। यह निर्णय शैक्षणिक प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर करियर विकल्प मिलेंगे। मुंगेर विश्वविद्यालय का यह निर्णय क्षेत्र के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा। इससे वे अपने करियर को नई दिशा दे सकेंगे और उसे नई ऊंचाइयों तक ले जा सकेंगे।

-- प्रो संजय कुमार, कुलपति, मुंगेर

विश्वविद्यालय, मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।