Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Launches Certificate Courses for Women s Empowerment and Self-Reliance

महिलाओं को सशक्त करने के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय शुरू करेगा रोजगार परक कोर्स महिलाओं को सशक्त करने के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय शुरू करेगा रोजगार परक कोर्स

मुंगेर विश्वविद्यालय ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तिकरण के लिए रोजगार परक शिक्षा और घरेलू उद्योगों से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो संजय कुमार ने इस पहल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 6 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं को सशक्त करने के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय शुरू करेगा रोजगार परक कोर्स  महिलाओं को सशक्त करने के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय शुरू करेगा रोजगार परक कोर्स

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय जल्द ही रोजगार परक शिक्षा और घरेलू उद्योगों से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसका उल्लेख पिछले दिनों मुंगेर विश्वविद्यालय में आयोजित बजट सीनेट की बैठक में कुलपति प्रो संजय कुमार ने किया था। विश्वविद्यालय के वर्ष- 2025-26 के बजट में भी इसका उल्लेख है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को कौशल आधारित शिक्षा प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाना है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि, इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। साथ ही, वे स्वरोजगार की दिशा में भी कदम बढ़ा सकेंगी। इन कोर्सों में कुटीर एवं लघु उद्योग तथा सेवा क्षेत्र में शामिल खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट और डिजिटल मार्केटिंग आदि जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा, जिससे महिलाएं अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।

महिलाओं को मिलेगा विशेष लाभ: मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने विश्वविद्यालय के इस पहल के बारे में कहा कि, हमारी प्राथमिकता महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करना है। इन कोर्सों से न केवल महिलाएं वित्तीय रूप से मजबूत होंगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। हमारा उद्देश्य है कि, महिलाएं अपने कौशल के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि,इस पहल से मुंगेर और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं को विशेष रूप से लाभ मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन इस योजना को जल्द ही लागू करने के लिए कार्य योजना तैयार करेगा। इन कोर्सों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे, ताकि अधिक- से- अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।

इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि, मुंगेर विश्वविद्यालय की यह पहल महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और इससे महिलाओं को अपने सपनों को साकार करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

-----------------------

मुंगेर फोटो 10- बैठक में मौजूद नौवागढ़ी सामाजिक मंच के सदस्य

नौवागढ़ी में ही बने मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस, दूसरी जगह ले जाने की साजिश का किया विरोध

मुंगेर, एक संवाददाता।नौवागढ़ी में प्रस्तावित मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस के निर्माण को लेकर की जा रही राजनीति और यहां से हटाने के प्रयास के विरुद्ध नौवागढ़ी क्षेत्र की जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पूर्व में प्रखंड और मेडिकल कॉलेज के मुद्दों पर हुए राजनीतिक छल को याद करते हुए लोग आशंकित हैं कि, इस बार भी उनके साथ अन्याय न हो जाए।

नौवागढ़ी सामाजिक मंच, मुंगेर के व्यवस्थापक सागर सानू ने कहा कि, चुनाव के समय यहां के मतदाताओं का उपयोग किया जाता है, लेकिन बाद में जनभावनाओं की अनदेखी कर दी जाती है। अब विश्वविद्यालय कैंपस को यहां से हटाने की साजिश की जा रही है, जो जनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। नौवागढ़ी क्षेत्र को साजिश के तहत अपराधिक क्षेत्र कहकर बदनाम किया जा रहा है, ताकि यहां से प्रस्तावित विश्वविद्यालय कैम्पस को हटाकर दूसरी जगह ले जाया जा सके। नौवागढ़ी क्षेत्र की जनता ऐसी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगी। नौवागढ़ी विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। संगठन के सचिव राघव रवि ने कहा कि, हर बार नौवागढ़ी के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है, जबकि यह शिक्षा के विकास के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम कुमार ने कहा कि, किसी क्षेत्र को बाढ़ या अपराध के आधार पर विकास से वंचित करना गलत है। वैसे भी प्रस्तावित जगह बाढ़ एवं अपराध से पूरी तरह से मुक्त है। वहीं, संगठन के अध्यक्ष गौरव भारती ने कहा कि, विश्वविद्यालय कैंपस का निर्माण नौवागढ़ी में होने से हर क्षेत्र के युवाओं और भावी पीढ़ी को लाभ मिलेगा। उन्होंने मुंगेर के जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि, वे जनभावनाओं का सम्मान करें और विश्वविद्यालय कैंपस को नौवागढ़ी में ही बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करें। अन्यथा इस क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

--------------

अंबेडकर की जयंती पर प्रतियोगिता आज

मुंगेर, एक संवाददाता। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर मुंगेर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से गूगल मीट पर रविवार 6 अप्रैल को लघु साक्षात्कार एवं प्रश्नोत्तरी के रूप में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विश्वविद्यालय से राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु दो विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जिसमें एक छात्रा का चयन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इसके बाद 7 अप्रैल सोमवार को राष्ट्रीय स्तर की सहभागिता के लिए एक लघु एमसीक्यू टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ अंबेडकर के जीवन और योगदान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार के निर्देश पर एक छात्र एवं एक छात्रा का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसमें कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुनींद्र कुमार सिंह, प्राध्यापक श्याम कुमार तथा डॉ अभय कुमार (बीआरएम कॉलेज) शामिल होंगे।

------------------

अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित

टेटियाबंबर, एक संवाददाता। शनिवार को रंगनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बनहरा के सभाकक्ष में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी सह परीक्षा पिरणाम की घोषणा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मी कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। संचालन उपेंद्र राय ने किया। वार्षिक परीक्षा 2024-25 के वर्ग नवम् एवं वर्ग एकादश के परिणाम घोषित किया गया। वर्ग एकादश विज्ञान में शालिनी कुमारी प्रथम, अंजनी कुमारी द्वितीय एवं रौनक कुमार, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं (कला) में प्रियांशी तुमारी सिंट प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय एवं करिश्मा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग नवम् में करिश्मा कुमारी प्रथम, सुलेखा कुमारी द्वितीय एवं सोनिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नये सत्र 2025-26 में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में चलाये में जाने वाले विभिन्न कार्याक्रमों पर विजय शंकर त्रिपाठी ने प्रकाश डाला। मौके पर श्रीकांत रजक, कुमार मनोम, राम किंकर सिंह, शैलेश कुमार चंचल, कुमार, रागिनी कुमारी सिम्पो कुमारी, अविनाश कुमार अविनाश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया।

----------------

फोटो केजीपी 4- बैठक में मौजूद प्राचार्य और अभिभावक

अभिभावकों की बैठक में प्राचार्य ने नामांकन प्रक्रिया दी जानकारी

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद में कक्षा 6 में चयनित छात्रों के नामांकन से संबंधित प्रक्रिया के लिए एक अभिभावक-छात्र बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित छात्रों और उनके अभिभावकों को नामांकन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न कागजातों, प्रमाण पत्र के बारे जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्राचार्य ने नामांकन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की सूची के बारे में विस्तार से जानकारी दी और 15 अप्रैल तक इसे अवश्य तैयार कर लेने को कहा। उन्होंने कहा कि 2025-26 सत्र में कक्षा 6 में नामांकन के लिए 78 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि जबतक वेरिफिकेशन कमेटी सभी डॉक्यूमेंट को वेरिफाई नहीं कर लेती है तबतक विद्यालय से टीसी नहीं लेंगे। अगर कागजात जमा करने में थोड़ी दिक्कत होती है तो उसके बाद उन्हें मौका दिया जाएगा। उन्होंने अनुशासन संबंधी दिशा निर्देश तथा आगामी शैक्षणिक सत्र की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बैठक में नामांकन प्रभारी चंद्रभान, बीएस ग्रेवाल, सुबोध कुमार, नकुल सिंह, आदित्य अनमोल, युगल किशोर सिंह, लक्ष्मण साह आदि समेत चयनित छात्र और उनके अभिभावक मौजूद थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें