Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरMunger University Introduces CBCS for 4-Year Degree Courses Starting 2023

डिग्री सेमेस्टर-2 में 28 क्रेडिट लाने वाले विद्यार्थी ही करा सकेंगे सेमेस्टर-3 में नामांकन

मुंगेर विश्वविद्यालय ने 2023 से च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत चार वर्षीय डिग्री कोर्स शुरू किया है। पहले शैक्षणिक सत्र के सेमेस्टर-2 की परीक्षा संपन्न हो चुकी है और सेमेस्टर-3 के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 12 Nov 2024 12:03 AM
share Share

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने यहां वर्ष 2023 से ही च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत चार वर्षीय डिग्री कोर्स शुरू कर चुका है। जिसके तहत मुंविवि डिग्री के पहले शैक्षणिक सत्र 2023-27 के सेमेस्टर-2 की परीक्षा भी संपन्न करा चुका है। दूसरी ओर डिग्री के दूसरे शैक्षणिक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर-1 की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। ऐसे में डिग्री के पहले दो सेमेस्टर में 28 क्रेडिट लाने वाले विद्यार्थी ही सेमेस्टर-3 में नामांकन के लिए निर्धारित पात्रता पूरी कर पाएंगे तथा नामांकन ले सकेंगे। इसी प्रकार 6 सेमेस्टर में 75% या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी ही चार वर्षीय डिग्री कोर्स के तहत आनर्स विद रिसर्च में नामांकन के पात्र होंगे।

जानकारी देते हुए मुंविवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि सीबीसीएस के तहत डिग्री के पहले शैक्षणिक सत्र 2023-27 के सेमेस्टर-2 का परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद सेमेस्टर-3 की नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस क्रम में नियमानुसार दो सेमेस्टर में कुल 28 क्रेडिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों का ही नामांकन सेमेस्टर-3 में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीबीसीएस के दिशा-निर्देश के अनुसार प्रत्येक सेमेस्टर में शामिल विषयों जैसे मेजर, माइनर व अतिरिक्त विषयों के लिए अलग-अलग क्रेडिट का अंक निर्धारित हैं। इसके अनुसार निर्धारित क्रेडिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही दो सेमेस्टर के बाद तीसरे सेमेस्टर में नामांकन लेने के लिए पात्र होंगे।

--------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें