कुलसचिव ने अकाउंट से संबंधित विभिन्न विषयों पर बुलाई बैठक
मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने वित्त से संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में अग्रिम धनराशि, पेंशन दावा और ऑडिट कार्यों की समीक्षा की गई। कुलसचिव ने अधिकारियों को...
मुंगेर। एक संवाददाता बुधवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने अकाउंट्स संबंधित विभिन्न विषयों पर वित्त से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक बैठक बुलाई। बैठक का आयोजन सिंडिकेट हाल में किया गया। कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उप- कुलसचिव प्रो अंशु राय, वित्त पदाधिकारी प्रो रंजन कुमार सिंह, ऑडिट शाखा के प्रभारी प्रो मुनींद्र सिंह, दावा शाखा के प्रभारी डॉ अनीस अहमद, सहायक मनीष कुमार, नयन कुमार एवं शफीक आलम शहीद कई लोग शामिल हुए ने किया।
बैठक में कुलसचिव ने अग्रिम के रूप में ली गई धनराशि के समायोजन, उपयोगिता प्रमाण-पत्र, पेंशन दावा, ऑडिट के तहत किए जाने वाले कार्य आदि की समीक्षा की। इसके साथ ही बैठक में इनसे संबंधित अधिकारियों के कर्तव्यों पर विचार एवं चर्चा किया। बैठक में इनसे संबंधित किए गए कार्यों पर भी चर्चा की गई। कुलसचिव ने बैठक में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यों को जल्द- से- जल्द निपटाने का निर्देश भी दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल सचिव ने बताया कि, यह सामान्य बैठक थी। बैठक में अधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं कार्यों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।