मुंगेर विश्वविद्यालय में वित्त परामर्शी का पद तीन वर्षों से खाली
विश्वविद्यालय में नहीं है वित्तीय गतिविधियों पर नजर रखने वाला कोई वित्त अधिकारी का पद भी चल रहा है लगातार प्रभार में। वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग मे
मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में पिछले तीन वर्षों से वित्त परामर्शी का पद खाली पड़ा है, जिससे विश्वविद्यालय के वित्तीय गतिविधियों की निगरानी करने वाले का अभाव बना हुआ है। हाल ही में कैग की आपत्ति के बावजूद अब तक इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति नहीं हो पाई है। ऐसे में विश्वविद्यालय वित्तीय व्यवस्था पर संकट मंडरा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, विश्वविद्यालय में वित्त परामर्शी हर वित्तीय गतिविधि के प्रति जिम्मेदार होता है और वित्तीय पारदर्शिता एवं अनुशासन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में लंबे समय से इस पद का रिक्त होना चिंता का विषय बन गया है। यही नहीं, विश्वविद्यालय में वित्त अधिकारी का पद भी लगातार प्रभार में चल रहा है। वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग में इन दोनों पदों पर लंबे समय से स्थायी नियुक्ति न होने से विश्वविद्यालय की वित्तीय गतिविधियों पर नजर रखने वाला कोई नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि, इन पदों पर नियुक्ति में हो रही देरी से विश्वविद्यालय की वित्तीय गतिविधियां हमेशा सवालों के घेरे में रहती हैं। इसके साथ ही छात्रों और कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय स्थिरता जरूरी है। कैग की आपत्ति और वित्त विभाग की स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों ने जल्द- से- जल्द इन पदों पर नियुक्ति की मांग की है, ताकि विश्वविद्यालय की वित्तीय व्यवस्था में सुधार लाया जा सके। ज्ञात हो कि, विश्वविद्यालय में वित्त पदाधिकारी एवं वित्त परामर्शी की नियुक्ति कुलाधिपति करते हैं। विश्वविद्यालय में लंबे समय से वित्त परामर्शी एवं वित्त पदाधिकारी का पद खाली है इसकी जानकारी कुलाधिपति को है, इसके बावजूद अभी तक उनकी नियुक्ति नहीं होना कई प्रश्नों को खड़ा कर रहा है। कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने कहा कि वित्त पदाधिकारी एवं वित्त परामर्शी की नियुक्ति का अधिकार कुलाधिपति के पास है। यह विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार से बाहर है। विश्वविद्यालय में दोनों पद खाली है, इसकी जानकारी राजभवन को है। 28 संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।