डिग्री सेमेस्टर -1 में 40351 ने कराया रजिस्ट्रेशन
मुंगेर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-28 के डिग्री सेमेस्टर -1 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई। विद्यार्थियों को 18 से 20 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने का अवसर मिला, जिसमें 40351...
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने डिग्री सेमेस्टर -1 , शैक्षणिक सत्र 2024-28 में वैसे नामांकित विद्यार्थी जो किसी कारण से रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए हैं। वैसे विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने का एक और अवसर दिया है। जिसके तहत छूटे हुए विद्यार्थियों को 18 से 20 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने का समय दिया गया था। जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो गई। जानकारी देते हुए मुंविवि के डीएसडब्ल्यू डॉ भवेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में नामांकित ऐसे विद्यार्थी, जो किसी कारण से पूर्व में संपन्न कराई गई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए थे अथवा रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके, ऐसे विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर 18 से 20 नवंबर तक का समय दिया गया था । जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो गई। जिसके तहत अब तक कुल 40351 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें कला संकाय के 34568, विज्ञान संकाय के 5359 तथा वाणिज्य संकाय के 414 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
-----------------------
3441 विद्यार्थी ने कराया पीजी सेमेस्टर -1 रजिस्ट्रेशन
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।
मुंगेर विश्वविद्यालय पीजी सेमेस्टर -1 , शैक्षणिक सत्र 2024-26 में नामांकित परंतु अब तक रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर 18 नवंबर से दोबारा पोर्टल खोला है। जिसके तहत विद्यार्थियों को 20 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने का समय दिया गया है। जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो गई। जानकारी देते हुए मुंविवि के डीएसडब्ल्यू डॉ भवेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र के ऐसे विद्यार्थी, जो पूर्व में संचालित रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए थे। उन्हें 18 से 20 नवंबर के बीच रजिस्ट्रेशन कराने का समय दिया गया है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन कराने से पूर्व विद्यार्थियों को संबंधित पीजी विभागों व पीजी सेंटरों में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापित कराने का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने अब तक सीएलसी अथवा माइग्रेशन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है, उन्हें यह प्रमाण पत्र जमा करनाे का निर्देश दिया गया था। इधर पूर्व से अब तक कुल मिलाकर 3441 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें कला संकाय के 2769, विज्ञान संकाय के 520 तथा वाणिज्य संकाय के 152 विद्यार्थी शामिल हैं।
------------------------
आज से भरें डिग्री सेमेस्टर -1 का परीक्षा फार्म
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।
मुंगेर विश्वविद्यालय 21 नवंबर से डिग्री सेमेस्टर -1 , शैक्षणिक सत्र 2024-28 के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। जानकारी देते हुए मुंविवि के के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र के विद्यार्थी 21 से 28 नवंबर के बीच बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकेंगे। इसके बाद 29 और 30 नवंबर को छूटे विद्यार्थी 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकेंगे। परीक्षा फार्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने-अपने संबंधित कालेजों में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापित कराना अनिवार्य होगा।
-----------------------------------------------
पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन की तिथि बढ़ी
23 नवंबर तक कराएं पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।
मुंगेर विश्वविद्यालय ने 13 नवंबर से अपने 20 पीजी विभागों व 6 पीजी सेंटरों में पीजी सेमेस्टर-3, शैक्षणिक सत्र 2023-25 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू किया था। जिसके तहत विद्यार्थियों को 19 नवंबर तक नामांकन का समय दिया गया था। जिसके तहत मंगलवार की शाम तक इस शैक्षणिक सत्र में कुल 2956 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया। इसके बाद बुधवार की देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन की तिथि को 23 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। जानकारी देते हुए मुंविवि के डीएसडब्ल्यू डॉ भवेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पीजी सेमेस्टर -1 व 2 , शैक्षणिक सत्र 2023-25 में उत्तीर्ण व प्रोन्नत तथा पीजी सेमेस्टर -1 व 2 , शैक्षणिक सत्र 2022-24 में उत्तीर्ण व प्रोन्नत विद्यार्थियों, जिन्होंने अब तक नामांकन नहीं कराया है उनके लिए नामांकन की तिथि को 23 नवंबर तक बढ़ाया गया है। जिसके तहत छूटे विद्यार्थी 22 व 23 नवंबर को अपने-अपने संबंधित पीजी विभागों अथवा पीजी सेंटरों में अपने शैक्षणिक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराते हुए नामांकन करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।