Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Conducts Semester-3 Exams with Over 18 000 Candidates

7 वें दिन डिग्री सेमेस्टर-3 में 18567 परीक्षार्थी ने दी परीक्षा, दो निष्कासित

रीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार न

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 4 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
7 वें दिन डिग्री सेमेस्टर-3 में 18567 परीक्षार्थी ने दी परीक्षा, दो निष्कासित

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में 25 मार्च से चल रहे स्नातक सेमेस्टर-3, शैक्षणिक सत्र 2023-27 की परीक्षा के सातवें दिन गुरुवार को विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए सभी 24 केन्द्रों पर परीक्षा ली गई। परीक्षा दो पालियों में हुई, जिसमें कुल 18567 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 311 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि सातवें दिन स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा दो पालियों में ली गयी। जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप ए में शामिल एमडीसी-3 विषयों की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 7386 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं इस पाली में 159 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी के एमडीसी-3 से संबंधित विषयों की परीक्षा ली गयी। जिसमें कुल 11181 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 152 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गए, जिसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। निष्कासित किए गए परीक्षार्थी प्रथम पाली में आरएस कॉलेज तारापुर मुंगेर तथा दूसरी पाली में एसबीएन कॉलेज गढ़ी रामपुर मुंगेर परीक्षा केन्द्र से हैं। आज प्रथम पाली में एमडीसी ग्रुप- सी व दूसरी पाली में एईसी -3 सेट ए से संबंधित विषयों की परीक्षा ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें