आज एईसी-3 के सेट-ए व बी की होगी परीक्षा
मुंगेर विश्वविद्यालय 25 मार्च से 24 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा संचालित कर रहा है। सोमवार को दोनों पालियों में विभिन्न विषयों की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें प्राचीन भारतीय इतिहास,...

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय 25 मार्च से 24 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक सेमेस्टर-3 शैक्षणिक सत्र 2023-27 की परीक्षा संचालित कर रहा है। जिसके नौवें दिन सोमवार को दोनों पालियों में परीक्षा ली जाएगी। जिसके तहत पहली पाली में एईसी-3 के सेट-बी में शामिल प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, आईआरपीएम, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, ग्रामीण अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र तथा गांधी विचार की परीक्षा होगी। इसी प्रकार दूसरी पाली में एईसी-3 के सेट-ए में शामिल बांग्ला, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संगीत, पाली, दर्शन शास्त्र, भौतिकी, संस्कृत, उर्दू तथा जंतु विज्ञान की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।