Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरMunger University Conducts Degree Part-1 Exams 128 Students Participate

चौथे दिन डिग्री पार्ट -1 बैकलाग में 128 ने दी परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय में डिग्री पार्ट-1, बैकलॉग सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई। पहले दिन भाषा एवं साहित्य की परीक्षा में 128 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 24 अनुपस्थित रहे। दूसरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 19 Nov 2024 12:39 AM
share Share

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में चल रहे डिग्री पार्ट -1, बैकलॉग सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए सभी 5 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा ली गई। परीक्षा एक पाली में हुई। जिसमें भाषा एवं साहित्य के तहत हिन्दी-1, अंग्रेजी-1, संस्कृत-1, पाली-1, उर्दू-1, बंगाली-1 की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 128 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 24 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में बीए के रूरल इकोनामिक्स विषय की परीक्षा थी।जिसमें एक भी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए । जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में भाषा एवं साहित्य विषयों की परीक्षा ली गई। दूसरी पाली में रूरल इकोनामिक्स की परीक्षा थी। उसमें एक भी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें