डिग्री सेमेस्टर -1 की परीक्षा 16 से
मुंगेर विश्वविद्यालय ने 2024-28 के शैक्षणिक सत्र के डिग्री सेमेस्टर-1 परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया है। परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेगी। सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है, और...
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने डिग्री सेमेस्टर-1, शैक्षणिक सत्र 2024-28, परीक्षा 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके तहत 16 जनवरी से परीक्षा शुरू होगी। जो 29 जनवरी तक प्रतिदिन दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर तीनों संकाय के सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है। जिसके तहत प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी।
तीनों संकाय के सभी विषयों को बांटा गया चार ग्रुप में:
मुंगेर विश्वविद्यालय ने डिग्री सेमेस्टर-1, शैक्षणिक सत्र 2024-28 की परीक्षा को लेकर तीनों संकाय के सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटी गई है। जिसके तहत यूजी सेमेस्टर -1 के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।
एमजीसी -1 के ग्रुप --
****************
ग्रुप ए में -- बाटनी, कैमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, जुलांजी, फिजिक्स, कामर्स तथा जियोग्रफी
ग्रुप बी में -- एआईएच, बंगाली, अंग्रेजी, हिन्दी, होम साइंस तथा फिलासफी
ग्रुप सी -- हिस्ट्री, आईआरपीएम, पाली, म्यूजिक, सोशियोलॉजी, उर्दू।
ग्रुप डी -- पोल साइंस, साइकोलॉजी, रूरल इकोनामिक्स, इकोनामिक्स तथा संस्कृत।
एमआईसी -1 के ग्रुप --
******************
ग्रुप ए -- बाटनी, कैमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, जुलांजी, फिजिक्स, एचआरएम, इकोनामिक्स, रूरल इकोनामिक्स तथा जियोग्राफी।
ग्रुप बी -- एआईएच, बंगाली, हिन्दी, अंग्रेजी, होम साइंस, फिलासफी तथा गांधीयन थ्रोट-1।
ग्रुप सी -- हिस्ट्री, म्यूजिक, पाली, आईआरपीएम।
ग्रुप डी -- पोल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोशियोलॉजी तथा उर्दू ।
एमडीसी -1 के ग्रुप -
*****************
ग्रुप ए -- हिन्दी, बंगाली, एआईएच, एचआरएम, गांधीयन थ्रोट तथा म्यूजिक।
ग्रुप बी -- इकोनामिक्स, रूरल इकोनामिक्स, अंग्रेजी, जियोग्राफी , होम साइंस, एचआरएम तथा पाली।
ग्रुप सी -- हिस्ट्री, पोल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोशियोलॉजी, उर्दू तथा मैथमेटिक्स।
परीक्षा का कार्यक्रम --
*****************
प्रथम पाली -
समय - 9.00-12.00
द्वितीय पाली
समय -1.00-4.00
दिनांक 16.1.25.
ग्रुप ए, एमजीसी - ग्रुप बी एमजीसी
दिनांक 17.1.25.
ग्रुप सी, एमजीसी - ग्रुप डी, एमजीसी
दिनांक -18.1.25.
ग्रुप ए, एमआईसी - ग्रुप बी, एमआईसी
दिनांक -20.1.25.
ग्रुप सी, एमआईसी - ग्रुप डी, एमआईसी
दिनांक -21.1.25. ग्रुप ए, एमडीसी - ग्रुप बी, एमडीसी
दिनांक -22.1.25.
ग्रुप सी, एमडीसी -- ग्रुप डी, एमडीसी
दिनांक -23.1.25.
कम्युनिकेशन इन एवरीडे लाइफ, सेट - ए (साइंस, कामर्स, ह्यूमिनीटीज ) एडवांस्ड स्प्रेड सीट
द्वितीय पाली में - ऐक(एमआईएल) हिन्दी सेट बी, सोशल साइंस।
दिनांक - 28.1.25.
स्वच्छ भारत,सेट -ए (साइंस, कामर्स, ह्यूमिनीटीज) इथिक्स एंड कल्चर।
द्वितीय पाली में --
स्वच्छ भारत, सेट बी, सोशल साइंस।
दिनांक -29.1.25.
प्रथम पाली में - कम्युनिकेशन इन एवरीडे लाइफ सेट बी।
------------------------------------------------------------------------------
काम की खबर
पीजी सेमेस्टर -1 व 3 के विद्यार्थी 9-10 को जमा करें परीक्षा शुल्क
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।
मुंगेर विश्वविद्यालय ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पीजी सेमेस्टर -1, शैक्षणिक सत्र 2024-26, परीक्षा 2024, बैकलाग शैक्षणिक सत्र 2023-25 तथा 2022-24 एवं पीजी सेमेस्टर-3 शैक्षणिक सत्र- 2023-25, परीक्षा 2024 तथा बैकलाग सत्र 2022-24 तथा 2021-23 के वैसे विद्यार्थियों, जो किसी कारणवश परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं। उन्हें विश्वविद्यालय ने परीक्षा शुल्क जमा करने का एक और अवसर दिया है। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि वैसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं , उन्हें परीक्षा शुल्क जमा करने का एक और मौका दिया गया है। जिसके तहत संबंधित विद्यार्थी 9 से 10 जनवरी को परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।