एलएलबी सेमेस्टर -1 का रजिस्ट्रेशन शुरू
उपलक्ष में 5 जनवरी को व्याख्यान माला का आयोजन किया है। इसकी जानकारी विभाग संयोजक सह पूर्व छात्र परिषद मुंगेर विभाग के राजेश जैन ने दी है। उन्होंने बता
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एक मात्र विधि महाविद्यालय विश्वनाथ विधि संस्थान के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि घोषित कर दी है। जानकारी देते हुए मुंविवि के डीएसडब्ल्यू डॉ भवेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि एलएलबी शैक्षणिक सत्र -2024-27, सेमेस्टर -1, पार्ट -1 का रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। जो 20 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के होगा। साथ ही 21 जनवरी से 23 जनवरी तक 100 रुपए अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन प्रपत्र मुंविवि के यूएमआईएस पोर्टल द्वारा स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रजिस्ट्रेशन नहीं कराने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी का नामांकन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।