मुंविवि ने जारी किया पीजी सेमेस्टर-1 व 3 की परीक्षा तिथि
मुंगेर विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर-1 और सेमेस्टर-3 की परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है। परीक्षा 26 दिसंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र एसबीएन...
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर-1 शैक्षणिक सत्र -2024-26, परीक्षा 2024 तथा पीजी सेमेस्टर-3, शैक्षणिक सत्र -2023-25, परीक्षा 2024 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसके तहत 26.12.24. से 11.01.2025. तक प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक ली जायेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1.00 बजे से 04.00 बजे तक ली जायेगी। परीक्षा को लेकर बनाए गए हैं दो परीक्षा केन्द्र: मुंगेर विश्वविद्यालय ने परीक्षा को लेकर दो परीक्षा केन्द्र क्रमशः एसबीएन कालेज गढ़ी रामपुर, मुंगेर तथा डीआरएस कालेज सिंकदरा को परीक्षा केन्द्र बनाया है। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि एसबीएन कालेज गढ़ी रामपुर में मुंविवि के पीजी विभागों के अलावा आरडी एंड डीजे कालेज मुंगेर पीजी सेंटर तथा कोशी कालेज खगड़िया पीजी सेंटर के विद्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। वहीं डीआरएस कालेज सिंकदरा में एसकेआर कालेज बरबीघा, आरडी कालेज शेखपुरा, केकेएम कालेज जमुई, केएसएस कालेज लखीसराय के विद्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर पीजी सेमेस्टर-1 तथा पीजी सेमेस्टर-3 के सभी विषयों को दो ग्रुप में बांट रखा है। जिसके तहत प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। मुंगेर विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर-1 तथा पीजी सेमेस्टर-3 के परीक्षा को लेकर सभी विषयों को दो ग्रुपों में बांट रखा है। ग्रुप ए तथा बी। ग्रुप ए में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बांटनी,जूलाजी, मैथमेटिक्स, कामर्स, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, फिलासफी, उर्दू, बंग्ला तथा म्यूजिक विषय को रखा गया है। ग्रुप बी में भूगोल, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र तथा मनोविज्ञान शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।