मुंगेर: दो क्विंटल गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने मंगलवार की अहले सुबह कार्रवाई करते हुए 02 क्विंटल गांजा बरामद करने के साथ ही तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिले में पहली बार इतने बड़े मात्रा में गांजा की...
एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने मंगलवार की अहले सुबह कार्रवाई करते हुए 02 क्विंटल गांजा बरामद करने के साथ ही तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिले में पहली बार इतने बड़े मात्रा में गांजा की बरामदगी की गई है। इस कार्रवाई में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया गया है। बरामद गांजा की कीमत बाजार मूल्य में लगभग तीस लाख रुपए आंकी जा रही है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी को सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से एक ट्रक से गांजा लाया जा रहा है। उस ट्रक को पटना ले जाया जाए जाना है।
एसपी ने तत्काल टीम बनाई और कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने जिला आसूचना इकाई के प्रभारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर तारापुर भेजा। तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम द्वारा तारापुर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के सहयोग से घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर स्थित लाइन होटल पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक के केबिन में बनाए गए सेफ बॉक्स में गांजा को छुपा कर रखा गया था।
लेकिन पूछताछ के दौरान चालक ने गांजा होने की बात स्वीकार ली। पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान 05 किलो गांजा के 28 पैकेट और 15 किलो गांजा के 04 पैकेट बरामद किए गए। इस दौरान ट्रक ड्राइवर नीतीश कुमार राय, ट्रक पर मौजूद प्रदेश स्वदेश घोष और खलासी मुनेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। चालक और खलासी पटना जिला अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र के कमरापर गांव के रहने वाले हैं। जबकि स्वदेश घोष अगरतला का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि गुवाहाटी में ट्रक पर गांजा को लोड किया गया था। जिसे पटना सिटी के कच्ची दरगाह में मुख्य सरगना को सौंपा जाना था। वैशाली जिले का सुजीत राय गांजा गैंग का मास्टरमाइंड है और काफी सालों से वह गांजा तस्करी के नेटवर्क को संचालित कर रहा है।
गांजा की तस्करी के लिए ट्रक के केबिन में बनाया गया था सेफ बॉक्स : गांजा की तस्करी के लिए ट्रक के केबिन में सेफ बॉक्स बनाया गया था। ट्रक के केबिन में बने सेफ बॉक्स को खोलने में काफी दिक्कत आ रही थी। दरअसल सेफ बॉक्स को इतनी होशियारी से तैयार कराया गया था कि किसी को शक करना भी मुश्किल था, कि वहां पर कुछ छुपाया भी जा सकता है। हालांकि एसपी को उनके मुखबिरों द्वारा पक्की सूचना मिली थी और मुखबिरों द्वारा बार-बार पुलिस अधीक्षक को बताया जा रहा था कि ट्रक में गांजा है। इसके बाद एसपी ने गहनता से तलाशी लेने का निर्देश दिया। इसी दौरान केबिन के पिछले हिस्से को खोलने का प्रयास किया गया। केबिन में बने सेफ बॉक्स से गांजा निकलने पर बरामद होने के बाद औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की गई। इस छापेमारी दल में एसडीपीओ तारापुर पंकज कुमार, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी शैलेश कुमार, तारापुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सिपाही विजेंद्र कुमार सिंह, मोहन कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, राजीव कुमार, अंकुर कुमार, पप्पू कुमार, मनीष कुमार, रंजन कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।