Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger Team Wins SGFI U-17 Girls Kho-Kho Championship 2024

अंडर-17 बालिका खो खो टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को हराया

मुंगेर की टीम ने भागलपुर में आयोजित एसजीएफआई अंडर-17 बालिका खो-खो चैंपियनशिप 2024 में भागलपुर को हराकर खिताब जीता। मुंगेर ने सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल में मेजबान भागलपुर को 1 प्वाइंट से हराया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 30 Oct 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भागलपुर में 24-29 अक्टूबर को आयोजित एसजीएफआई अंडर -17 बालिका वर्ग खो- खो चैंपियनशिप -2024 में मुंगेर की टीम ने भागलपुर को पराजित कर चैंपियनशिप का खिताब जीता। गौरतलब है कि यह आयोजन बिहार सरकार के द्वारा की जा रही है । जिसमें कि मुंगेर के प्रतिभाशाली खो- खो खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और पहली बार अपने लीग के सभी जिलों को लगातार हराते हुए एसजीएफआई स्टेट जूनियर अंडर-17 बालिका खो- खो चैंपियन -2024 बनकर खो-खो खेल इतिहास में अपना नाम दर्ज किया । यह मुंगेर जिले के लिए गौरव की बात है।

जानकारी देते हुए मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने बताया कि मुंगेर ने पूर्वी चंपारण, नालंदा, दरभंगा को हराकर क्वार्टर में प्रवेश किया था। फ़िर क्वार्टर फाइनल में सिवान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में बक्सर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मेजबान भागलपुर जिला को 1 प्वाइंट से हराकर एसजीएफआई विजेता बनकर इतिहास रचा । मौके पर भागलपुर जिला खेल विभाग एवं जिला प्रशासन ने ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया ।

इधर मुंगेर के टीम की जीत पर जीत पर सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कुमार, मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन , मुंगेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन , मुंगेर पीडब्लूडी संघ के गणमान्य पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण , समाजसेवी एवं राजनेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही सभी को शुभकामनाएं भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें