Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger Station Beautification Under Amrit Bharat Scheme Final Phase of Renovation

रंगबिरंगी रोशनी से नहाया मुंगेर रेलवे स्टेशन

मुंगेर स्टेशन रविवार को रंगीन रोशनी से जगमगाया। अमृत भारत योजना के तहत नवीकरण का पहला चरण अंतिम चरण में है। डीआरएम मनीष कुमार के निरीक्षण के बाद काम में तेजी आई है। अप्रैल अंत तक काम पूरा होगा, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 21 April 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
रंगबिरंगी रोशनी से नहाया मुंगेर रेलवे स्टेशन

मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर स्टेशन रविवार की शाम रंगबिरंगी रोशनी से जगमग हो उठा। अमृत भारत योजना के तहत चल रहे नवीकरण के पहले फेज का काम अंतिम चरण में है। स्टेशन पोर्टिको एवं स्टेशन भवन के सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गये शीशे की बीच बल्बों को जलाए जाने से स्टेशन का नजारा बेहद खूबसूरत लग रहा था। बुधवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार के निरीक्षण के बाद काम में तेजी आयी है। अप्रैल महीने के अंत तक पहले चरण का काम पूरा होना है। वेटिंग रूम, लिफ्ट, पार्किंग जोन, गार्डन एवं स्टेशन के दोनों ओर मुंगेर किला की तरह बनाए जा रहे द्वार का काम अंतिम चरण में है। स्टेशन पर ट्रेनों का डिस्प्ले बोर्ड भी चालू कर दिया गया है। दूसरे फेज में स्टेशन पर एफओबी(फूट ओवरब्रिज) एवं पूर्वी दिशा से स्टेशन में प्रवेश को लेकर सड़क निर्माण कराया जाएगा। करीब 20 करोड़ की लागत से मुंगेर स्टेशन के नवीकरण, सौंदर्यीकरण एवं यात्री सुविधाओं के विस्तार का कार्य चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें