मोबाइल हथियाने को ले दोस्तों ने ही मोहम्मद अकबर को मार दी थी गोली
मुंगेर के मिर्जापुर बरदह में गोली से घायल 25 वर्षीय मो.अकबर की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार...
मुंगेर। मुफस्सिल थानान्तर्गत मिर्जापुर बरदह में बुधवार की देर रात गोली से घायल 25 वर्षीय मो.अकबर की शुक्रवार की रात पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई मो.शमशाद के आवेदन पर 9 नामजद के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन आरंभ किया। चौथे दिन मामले उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 01 महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी लालजी उर्फ लाल बाबु सहित अन्य 5 आरोपी फरार चल रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में मो.अकबर का दोस्त सीताकुंड डीह निवासी निकेश कुमार,बैसा पहाड़ सीताकुंड निवासी सोनू कुमार एक विधि विरूद्ध बालक सहित एक महिला शामिल है। गोली मारने की घटना के बाद सभी दोस्तों को घटनास्थल से भगाने तथा साक्ष्य छुपाने में सहयोग करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया गया है। मो.अकबर को गोली लालजी ने मारी थी जबकि अन्य दोस्तों ने उसका सहयोग किया था। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि मोबाइल हथियाने के विवाद में दोस्त द्वारा ही मो.अकबर को गोली मारी गई थी। गोली अकबर के ब्रेन में जा फसी । जिसकी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई।
30 अक्टूबर की रात सीताकुंड डीह निवासी रूबन यादव के घर के सामने लालजी, सूरज व अन्य दोस्त पार्टी कर रहे थे। षडयंत्र के तहत मो.अकबर को भी पार्टी में बुलाया गया। जहां अकबर को शराब पिलाया। जब वह नशे में धुत्त होकर सोने वाला था तब लालजी ने उसके सिर में गोली मार दी। घर के बाहर गोली से घायल मो.अकबर को देख लालजी की मां बुलबुल देवी ने सभी आरोपियों को वहां से भगाते हुए साक्ष्य को छुपाने में जुट गई।
अकबर का मोबाइल लेकर नहीं लौटा रहा था निकेश: एसपी ने बताया कि करीब एक माह पूर्व मिर्जापुर बरदह निवासी मो.राजीक के पुत्र मो.अकबर का मोबाइल उसके दोस्त रीबन यादस का पुत्र लालजी ने ले लिया था, जो यह कहकर मोबाइल वापस नहीं कर रहा था कि उसने मोबाइल नहीं लिया है। इसके बाद मो.अकबर ने लालजी का मोबाइल रख लिया और बोला कि जब तक तुम मेरा मोबाइल नहीं दोगे तुम्हारा मोबाइल मेरे पास रहेगा। इसी को लेकर दोनों दोस्तों के बीच विवाद चल रहा था लेकिन सभी दोस्त एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। इस बीच लालजी ने अकबर को सबक सिखाने के लिए षडयंत्र रच लिया।
कोट: मौत मामले में नौ लोगों को नामजद किया था। जिसमें सीताकुंड डीह निवासी सूरज, लालजीू, सुधांशू, निकेश कुमार, राहुल चौधरी, श्रीकांत चौधरी, सन्नी कुमार, सोनू कुमार व एक महिला शामिल है। चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। - सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।