Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger Police Unravel Murder Case Girlfriend Arrested in Love Triangle

प्रेमी को फोन कर बुलाया, फिर पति व अन्य सहयोगियों ने मार डाला

मुंगेर के असरगंज थानान्तर्गत ब्रह्मदेव साह के पुत्र रौशन कुमार की हत्या का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने प्रेमिका मधु कुमारी को गिरफ्तार किया है, जिसने पति के साथ मिलकर रौशन की हत्या की साजिश रची थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 2 Jan 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, निज संवाददाता । असरगंज थानान्तर्गत सादपुर निवासी ब्रह्मदेव साह के पुत्र रौशन कुमार की हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमिका मधु कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या मामले में मधु कुमारी के पति निरंजन उर्फ अंकुश कुमार व उसके सहयोगियों की भी संलिप्तता सामने आई है। सभी फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बुधवार को एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सफियासराय थानान्तर्गत हेरूदियारा स्थित ससुराल में रहने वाली प्रेमिका मधु कुमारी ने पति के साथ मिल कर अपने मायका के पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के हत्या की साजिश रची थी। पति के कहने पर मधु ने फोन कर प्रेमी रौशन कुमार को असरगंज से नयारामनगर बनरघड़ पहाड़ के समीप बुलाया। जहां पहले से मौजूद मधु के पति व उसके सहयोगियों ने पत्थर से कूच कर रौशन की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया था। नयारामनगर थाना की पुलिस ने 29 दिसम्बर को बनरघर पहाड़ के समीप से चेहरा कुचला हुआ शव बरामद किया था। पुलिस द्वारा विभिन्न व्हाट्सग्रुप पर मृतक का फोटो वायरल किए जाने पर परिजनों ने मृतक के कपड़ा व चप्पल से पहचान की थी।

-----

शादी के बाद भी मधु और रौशन का संबंध

असरगंज थानाक्षेत्र के सादपुर निवासी ब्रहमदेव साह का पुत्र रौशन कुमार के पड़ोस में ही मधु का मायका था। मधु और रौशन एक दूसरे से प्रेम करते थे। इस बीच मधु की शादी सफियासराय थानान्तर्गत हेरूदियारा निवासी निरंजन कुमार उर्फ अंकुश से हो गई। शादी के बाद निरंजन बाहर रह कर मजदूरी करने लगा। निरंजन के बाहर रहने के कारण शादी के बाद भी रौशन मधु से मिलने पहुंच जाता था। जो मधु और उसके पति को पसंद नहीं था। कुछ दिन पहले ही पति निरंजन बाहर से लौटा था। इस बीच मधु ने पति के साथ मिल कर रौशन के हत्या की साजिश रची और मधु ने फोन कर रौशन को बनरघड़ पहाड़ पर बुलाया। जहां निरंजन व उसके सहयोगियों ने पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी।

----

रौशन के पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की शिकायत

रौशन 16 दिसम्बर से ही घर से लापता था। रिश्तेदारों के यहां खोजबीन के बाद 21 दिसम्बर को पिता ब्रहमदेव साह ने पुत्र के गुमशुदगी की शिकायत असरगंज थाना में दर्ज कराया। इस बीच 29 दिसम्बर को एक अज्ञात शव नयारामनगर पुलिस ने बरामद कर पहचान के लिए विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर मृतक का फोटो वायरल किया। असरगंज थानाध्यक्ष ने फोटो परिजनों को दिखाया। चेहरा पूरी तरह थकुचा रहने के कारण कपड़ा और चप्पल तथा हाथ में पहने काड़ा से परिजनों ने शव की पहचान की थी।

-----

बोले एसपी

वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान की सहायता से रौशन हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है। प्रेम प्रसंग में रौशन की हत्या हुई थी। हत्या में संलिप्त प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में महिला के पति व उसके अन्य सहयोगियों की संलिप्तता भी सामने आई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

- सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें