Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger Municipal Corporation to Construct 14 Roads Under Urban Development Scheme

11 करोड़ से निगम व जमालपुर की 14 सड़कों का होगा निर्माण

मुंगेर नगर निगम और जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में सभी जर्जर सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत किया जाएगा। सरकार ने 14 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है, जिसके लिए 11 करोड़ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 23 Feb 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
11 करोड़ से निगम व जमालपुर की 14 सड़कों का होगा निर्माण

मुंगेर। नगर निगम मुंगेर और जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी जर्जर सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से कराया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र की 7 और जमालपुर नगर परिषद की 7 कुल 14 सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति सरकार ने दे दी है। सभी सड़कों के निर्माण के लिए तैयार 11 करोड़ के प्राक्कलन राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। सड़कों का निर्माण शहरी आधारभूत संरचना निगम बुडको और नगर निगम से होगा। डीएम ने बुडको और नगर निगम को टेंडर की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया है। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सभी योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया डेढ़ माह में पूरी कर कार्यारंभ करा दिया जाएगा। बता दें कि 6 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर मुंगेर आगमन के दौरान स्थानीय सांसद के आदेश से जिला प्रशासन ने कई योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर विभागीय स्वीकृति के लिए भेजा गया था। 14 सड़क निर्माण की स्वीकृति विभाग से मिलने के बाद डीएम के आदेश पर प्रशासन टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है। बता दें कि सड़कों की खुदाई के बाद से सभी सड़कें जर्जर थीं। इन सभी सड़कों के निर्माण के बाद लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

जमालपुर नगर परिषद की सात सड़कें भी बनेंगी: जमालपुर नगर परिषद अंतर्गत धरहरा-फुलका सड़क 03 करोड़ 04 लाख, अवंतिका से रामपुर बस्ती तक 02 करोड़ 12 लाख, वलीपुर सड़क 01 करोड़ 40 लाख, फरीदपुर टीओपी से फरीदपुर बस्ती तक 01 करोड़ 24 लाख, ईदगाह रोड 58 लाख, बड़ी आशिकपुर सड़क94 लाख 96 हजार, जनता मोड़ से दास टोला आनंद मार्ग तक 77 लाख 31 हजार राशि से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए बुडको टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है।

नगर निगम क्षेत्र की 7 सड़कों का होगा निर्माण: शहर के वार्ड नंबर 40 लाल खां चौक एनएच 80 से बिंदवारा होते कासिम बाजार तीनबटिया तक 01 करोड़ 60 लाख से सड़क, वार्ड नंबर 26 एसबीआई ब्रांच से रैक्स टेलर होते आजाद चौक तक 24 लाख 55 हजार से पीसीसी सड़क, वार्ड 29 घोसीटोला मोड़ से डा.मदन मोहन होते कृष्णा रोड बेलन बाजार तक 30 लाख 83 हजार से पीसीसी सड़क, वार्ड 33 कौड़ा मैदान चौक से गोला होते बेटवन बाजार तक 42 लाख से सड़क एवं ढक्कन सहित नाला, भगत सिंह चौक बड़ी बाजार भूसा गली राजबाटी होते सितारिया तक 34 लाख से ,दो नंबर गुमटी से नीलम चौक तक 30 लाख, वार्ड 12 में नेशनल हास्पीटल से धर्मदास के दुकान तक 67 लाख से पीसीसी सड़क, वार्ड 26 में बिहार नेशनल स्टोर से आजाद चौक तक 11 लाख से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा।

कोणार्क से अम्बे चौक होते पूरबसराय तीनबटिया तक: शहरी क्षेत्र के अधीन पड़ने वाली कोणार्क सिनेमा से अम्बे चौक शाहजुबैर रोड होते पूरबसराय तीनबटिया तक के सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। इस सड़क का निर्माण 03 करोड़ की प्राक्कलित राशि से कराया जाएगा। सड़क निर्माण हेतु टेंडर की प्रक्रिया में नगर निगम प्रशासन जुट गया है।

कोट: नगर निगम और जमालपुर नगर परिषद अंतर्गत पड़ने वाली 14 सड़कों के निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाकर भेजा गया था। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति विभाग से मिल गई है। डेढ़ माह के अंदर टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यारंभ शुरू करने का निर्देश बुडको और नगर निगम को दिया गया है। - अवनीश कुमार सिंह, डीएम, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें