दुर्घटना में शामिल ट्रक की ना जब्ती सूची बनाई ना स्टेशन डायरी में अंंकित किया और छोड़ दिया ट्रक
बरियारपुर थाना क्षेत्र में दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त करने के बावजूद तत्कालीन थानाध्यक्ष ने ना ही जब्ती सूची बनाई और ना ही स्टेशन डायरी में अंकित किया। ट्रक को मालिक को सौंप दिया गया। ट्रैफिक...
मुंगेर, निज संवाददाता : बरियारपुर थाना क्षेत्र में घटित ट्रक दुर्घटना के एक मामले में अनुसंधानकर्ता द्वारा ट्रक को जब्त किए जाने के बावजूद तत्कालीन बरियारपुर थानाध्यक्ष द्वारा ना ही ट्रक की जब्ती सूची बनाई गई और ना ही स्टेशन डायरी में उसे अंकित किया। मनमाने तरीके से दुर्घटना में शामिल ट्रक मालिक को सौंप दिया गया। जिससे उक्त कांड का अनुसंधान प्रभावित हो रहा है। मामला संज्ञान में आने पर ट्रैफिक डीएसपी प्रभात कुमार ने तत्कालीन बरियारपुर थानाध्यक्ष को शोकॉज करते हुए 5 दिन के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है। दरअसल शामपुर निवासी श्याम पासवान ने 24 अक्टूबर 22 को बरियारपुर थाना में आवेदन देकर लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें बताया था कि कोयला लदे ट्रक संख्या डब्लूबी37डी-8870 के धक्के से बाइक सवार उसका पुत्र 23 वर्षीय शशिकांत और उसका एक दोस्त घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसके पुत्र की मौत हो गई। आवेदन के आधार पर बरियारपुर थाना कांड संख्या 163/22 दर्ज किया गया। घटना में शामिल ट्रक को घटना के समय ही जब्त कर लिया था। कांड के अनुसंधानकर्ता ने ट्रक मालिक पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान निवासी सच्चिदानद मिश्रा का 9 जुलाई को बयान दर्ज किया। जिसमें ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक चालक सोनू कुमार घटना के दिन कोयला लोड कर लौट रहा था। बरियारपुर में उसके ट्रक से दुर्घटना हुआ जिसमें दो युवक घायल हुए। घटना की सूचना मिलने पर वह बरियारपुर पहुंच कर दोनों जख्मी से बातचीत की। थानाध्यक्ष से भी बातचीत की और ट्रक को छुड़ाकर समस्तीपुर ले जाकर कोयला अनलोड कराने के बाद ट्रक को अपने घर ले गया।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पास कांड का अनुसंधान पहुंचा। डीएसपी ने केस की समीक्षा के लिए ट्रैफिक डीएसपी के पास भेजा। ट्रैफिक डीएसपी की समीक्षा में थानाध्यक्ष द्वारा मनमाने तरीके से ट्रक को छोड़े जाने का मामला सामने आया। इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि बरियारपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष को स्पष्टीकरण पूछते हुए 5 दिन के अंदर जवाब समर्पित करने का निर्देश दिया गयाा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।