कौड़ा मैदान में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, अतिक्रमण से लगता जाम
मुंगेर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गई है। नगर निगम के प्रयासों के बावजूद, ठेला चालक सड़कों पर फल और सब्जी बेचते हैं, जिससे कौड़ा मैदान में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही...
मुंगेर। अतिक्रमण की समस्या शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। नगर निगम द्वारा बार- बार अभियान चलाए जाने और चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती के बावजूद ठेला चालक दुकानदार अवैध तरीके से सड़क किनारे ठेला लगाकर फल व सब्जी की बिक्री करते हैं। शहर के कौड़ा मैदान चौक पर 3 दर्जन से अधिक ठेला चालकों द्वारा सड़क पर ठेला लगाकर फल व सब्जी की बिक्री की जाती है। इसके अलावा स्थायी दुकानदार भी अपने दुकान का सामान सड़क पर सजा कर रखते हैं। जिस कारण अक्सर कौड़ा मैदान में सड़क जाम की समस्या रहती है। जबकि यातायात थाना की ओर से कौड़ा मैदान चौक पर एक शिफ्ट में सुबह 7 से अपराह्न 1 बजे तक 3 ट्रैफिक सिपाही की तैनाती की गई है। इसके अलावा कासिम बाजार थाना की गश्त गाड़ी भी अक्सर कौड़ा मैदान चौक पर खड़ी रहती है। नगर निगम अक्सर कौड़ा मैदान में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाता है। बावजूद अतिक्रमण समाप्त नहीं हो पा रहा है।
जाम से सभी परेशानी: कौड़ा मैदान चौक शहर का व्यस्ततम चौक है। ऐसे में कौड़ा मैदान में सड़क जाम रहने के कारण कई बार यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। कौड़ा मैदान में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस भी ड्यूटी के प्रति लापरवाह रहते हैं। शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी के औचक निरीक्षण में सुबह 9 बजे तक ट्रैफिक सिपाही अनुपस्थित मिले थे। शिकायत ट्रैफिक डीएसपी द्वारा एसपी से कर कार्रवाई की अनुशंसा भी की है।
दो स्थानों पर वेंडिंग जोन, नहीं जाते दुकानदार: कौड़ा मैदान चौक पर ठेला लगाकर फल व सब्जी की बिक्री करने वाले अस्थायी दुकानदारों के लिए नगर निगम प्रशासन ने दो स्थानों पर वेंडिंग जोन चयनित किया है। गढ़ैया मार्केट और आरडीएंड डीजे कॉलेज के समीप वेंडिंग जोन में ठेला दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए नगर निगम ने छह माह पूर्व आदेश भी निकाला था। पर वेंडिंग जोन में सुविधा नहीं होने पर कोई भी ठेला चालक या अस्थायी दुकानदार वहां शिफ्ट नहीं हुए।
कोट: नगर निगम की ओर सेअक्सर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाता है। नगर आयुक्त और एसडीओ से विमर्श कर व्यापक अभियान चलाकर अस्थायी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया जाएगा। - कुमकुम देवी, महापौर, नगर निगम, मुंगेर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।