Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger District Implements Water Supply Schemes Inspection for Effective Governance

प्रशासन को और अधिक संवेदनशील बनाने को ले दिशा निर्देश जारी

मुंगेर में सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी पंचायतों में पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा। जांच का उद्देश्य लाभुकों को 100% पेयजल आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 22 Feb 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
प्रशासन को और अधिक संवेदनशील बनाने को ले दिशा निर्देश जारी

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, सतत् अनुश्रवण एवं जिले में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने एवं प्रशासन को और अधिक संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है। इसके आलोक में जिला अन्तर्गत सभी पंचायतों के ग्राम स्तर, वार्ड स्तर पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल की पेयजल योजनाओं, हर-घर-नल-जल, मुख्यमंत्री पेयजलापूर्ति योजना की भौतिक स्थिति का निरीक्षण किये जाने का निर्देश जारी किया गया है। जांच का मुख्य उद्देश्य लाभुकों को शत् प्रतिशत् पेयजल की आपूर्ति से लाभान्वित करते हुए स्थानीय जनमानस एवं लाभुकों से प्रगति संबंधी फीडबैक प्राप्त करना है। इसके लिये जिले के विभिन्न पंचायतों में जॉच के लिये निरीक्षी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त निरीक्षी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जॉच के लिये आवंटित पंचायतों में 22 फरवरी तक निरीक्षण कर जॉच प्रतिवेदन पोर्टल में अपलोड करते हुए उसकी प्रति कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, मुंगेर को उपलब्ध करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, लाभुकों का फीडबैक एवं परिलक्षित अनियमितता एवं त्रुटि का उल्लेख अवश्य किया जाय। वहीं कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, मुंगेर को निर्देश दिया गया है कि अपने अधीनस्थ अभियंताओं एवं कर्मियों के माध्यम से प्रतिनियुक्त निरीक्षी पदाधिकारी को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ सदर आर के राघव ने बताया कि सदर प्रखंड में मैं खुद शंकरपुर में नल जल योजना की जांच करने जाऊंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें