Munger Begins Wheat Purchase at Support Price for 2025-26 26 Quintals Bought पहले दिन किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गये 26 क्विंटल गेहूं, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger Begins Wheat Purchase at Support Price for 2025-26 26 Quintals Bought

पहले दिन किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गये 26 क्विंटल गेहूं

मुंगेर जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। पहले दिन 26 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई, जिसमें जमालपुर, टेटियाबंबर और तारापुर प्रखंड शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 2 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
पहले दिन किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गये 26 क्विंटल गेहूं

मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहंू की खरीद शुरू की गयी। पहले दिन किसानों से 26 क्विंटल गेहंू की खरीद की गयी। टेटियाबंबर प्रखंड के टेटिया पैक्स में जिला सहकारिता पदाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद की उपस्थिति में गेहूं खरीदकर किसान को रसीद दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि पहले दिन जमालपुर प्रखंड के इटहरी एवं टेटियाबंबर प्रखंड के टेटिया पैक्स में 8-8 क्िंवटल एवं तारापुर प्रखंड के खैरा पैक्स में 10 क्िंवटल कुल 26 क्िंवटल गेहूं की खरीद की गयी। सरकार ने गेहूं के लिए समर्थन मूल्य 2425 रुपये क्विंटल निर्धारित किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपया अधिक है। गेहूं खरीद के लिए जिले के 60 पैक्सों का चयन किया गया है। गेहूं खरीद का लक्ष्य अभी नहीं मिला है।

पिछले वर्ष लक्ष्य नहीं हो पाया था पूरा: पिछले वर्ष मुंगेर जिले को 7,500 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला था। किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहंू खरीद करने के लिए 45 पैक्स एवं दो व्यापार मंडल को चयन किया गया था। खरीद मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल था। लेकिन बाजार मूल्य इससे अधिक रहने से किसानों ने पैक्स में बेचने में रूची नहीं ली। नतीजतन 7,500 टन लक्ष्य के मुकाबले मात्र 27.500 टन ही गेहूं की खरीद हो पायी थी। इस वर्ष 150 रुपये की वृद्धि कर 2425 रुपये क्विंटल कर दिया गया है।

बोले अधिकारी

मंगलवार से जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू कर दी गयी है। पहले दिन तीन पैक्सों में 26 क्िंवटल गेहूं की खरीद की गई। गेहूं खरीद के लिए जिले के 60 पैक्सों को अधिकृत किया गया है।

नवीन मोहन प्रसाद

जिला सहकारिता पदाधिकारी, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।