30 को फरीदपुर में संतमत सत्संग
फरीदपुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में 30 नवंबर को एकदिवसीय बहु क्षेत्रीय संतमत सत्संग समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें संतमत के प्रमुख महात्मा स्वामी रुदल जी महाराज सहित अन्य साधु-संत भजन और प्रवचन...
जमालपुर। आगामी 30 नवंबर (शनिवार) को फरीदपुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम परिसर में एकदिवसीय बहु क्षेत्रीय संतमत सत्संग समारोहपूर्वक किया जाएगा। इस समारोह में संतमत के वरिष्ठ महात्मा पूज्यपाद स्वामी रुदल जी महाराज सहित अन्य कई साधु-संतों द्वारा भजन एवं प्रवचन प्रस्तुत किए जाएंगे। यह निर्णय सोमवार को फरीदपुर संतमत सत्संग आश्रम में आयोजित बहु क्षेत्रीय संतमत सत्संग समिति की एक बैठक में लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता स्वामी दिनेश बाबा ने की, तथा संचालन प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने किया। राजन चौरसिया ने बताया कि उक्त सत्संग सम्मेलन में राज्य के कई जिलों से करीब दो हजार सत्संगी व प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनके ठहरने एवं भोजन भंडारा की निशुल्क व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से की गई है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। मौके पर गणेश ठाकुर, रामचंद्र मंडल, राजेश साहू, नरेश मंडल, शिवचरण शाह, सुखदेव मंडल आदि सत्संगी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।