पीएचसी में चिकित्सकों की कमी से स्वास्थ्य मंत्री को कराएंगे अवगत: सांसद
ल्क नेत्र जांच शिविर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जमुई के सांसद अरुण भारती ने किया। करीब 200 नेत्र रोगि
असरगंज, निज संवाददाता। सांसद अरुण भारती ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी दूर की जाएगी। पत्रकार वार्ता में सांसद ने कहा कि इस संबंध में वह स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर समस्या से अवगत कराएंगे। महिला चिकित्सक की पोस्टिंग कराई जाएगी। असरगंज बस स्टैंड से रहमतपुर जाने वाली खैराती नहर के अतिक्रमण के मामले में उन्होंने जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान को जिला प्रशासन को अवगत कराने का निर्देश दिया। मीना देवी फाउंडेशन के आयोजक निशांत सिंह ने बताया कि शाहकुंड मोड़ के समीप अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें आयुष्मान कार्डधारी का इलाज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।