समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा योजना का लाभ: विधायक
संग्रामपुर के विधायक राजीव कुमार सिंह ने नवगांई, रंगापाताल, मालडा महादलित टोला, ललिया और धनकुंडा गांवों का दौरा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं के तहत ग्रामीणों को जल, शिक्षा,...

संग्रामपुर,एक संवाददाता। बुधवार को विधायक राजीव कुमार सिंह ने संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत नवगांई, रंगापाताल, मालडा महादलित टोला, ललिया एवं धनकुंडा गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर घर नल का जल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं और सड़कों का विस्तार गांव-गांव तक किया गया है। फिर भी कुछ स्थानों पर आवश्यक सुविधाओं की कमी है, जिसे दूर किया जाएगा। जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। हमारी सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। इस मौके पर मुखिया हरिनंदन यादव, पैक्स अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।