पुलिस व कोर्ट की कार्यवाही से तंग आकर आरोपी ने चुना आत्महत्या का रास्ता
असरगंज में अंबाला बैंक लूटकांड के अभियुक्त मिथुन बिंद, जो हरियाणा पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था, ट्रेन से कटकर मर गया। उसकी मौत आत्महत्या, हत्या या दुर्घटना के कारण हुई है। पुलिस का कहना है कि यह...

असरगंज, निज संवाददाता। अंबाला बैंक लूटकांड का अभियुक्त असरगंज चौरगांव निवासी मिथुन बिंद हरियाणा पुलिस कस्टडी से सोमवार की सुबह असरगंज से फरार हो गया था। सोमवार की शाम को अकबरनगर के समीप ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी। मिथुन बिंद की मौत एक हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। हालांकि असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय का कहना है यह घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तरह मृतक मिथुन बिंद का रेलवे लाइन के बीच दुर्घटना से सिर कुचला गया है उस प्रकार दुघटना या हत्या से संभव नहीं। इतना ही नही उसकी जेब से उसके परिवार का नाम पता और मोबाइल नम्बर लिखा हुआ मिला, उससे प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। इस संबंध में कांड के आईओ बलराम ने बताया कि संभवत: पुलिस और कोर्ट की कार्यवाही से तंग आकर मृतक ने आत्महत्या का रास्ता चुना। बताया कि मृतक का शव परिवार वालों द्वारा शिनाख्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद जीआरपी द्वारा शव परिवार वालों को सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है।
हाथ में टेटू के निशान से हरियाणा पुलिस ने की पहचान:
सोमवार की सुबह असरगंज लदौआ मोड़ स्थित एक होटल से हरियाणा पुलिस की रिमांड से फरार अभियुक्त मिथुन बिंद की प्राथमिकी थाना में दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की तैयारी की जा रही थी। इसी क्रम में सोमवार की शाम में भागलपुर जीआरपी से फोन एवं भेजे गए फोटो की सूचना पर यहां की पुलिस भागलपुर पहुंची। मृतक की जेब से नाम पता और घर का मोबाइल नंबर एवं हाथ में टेटू का निशान तथा हरियाणा पुलिस ने भी उसकी शिनाख्त की।
पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम मृतक की जेब से मिले मोबाइल नम्बर से जीआरपी ने मृतक के परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई। रात में ही असरगंज पुलिस मृतक के घर जाकर हाथ में टेटू की तस्वीर दिखाकर एवं जेब में मिले मोबाइल नम्बर और नाम पता के बारे बताया। पुलिस ने परिवार वालों को भागलपुर जा कर उसकी शिनाख्त करने कहा। परिवार वाले मंगलवार की सुबह मृतक के शव की शिनाख्त करने एवं पोस्टमार्टम के बाद शव को लाने भागलपुर गए। उधर, मृतक के घर और टोले में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव का कोई भी आदमी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।