लाखों की लकड़ी जब्त, दो धराये
टेटियाबंबर। शनिवार की शाम वन विभाग गंगटा के वन कर्मी व अधिकारियों ने गंगटा-...
टेटियाबंबर। शनिवार की शाम वन विभाग गंगटा के वन कर्मी व अधिकारियों ने गंगटा- संग्रामपुर मुख्य पथ से सागवान के 23 टोना लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर के साथ चालक सह मालिक समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ट्रैक्टर पर जब्त की गई लकड़ी की कीमत लगभग सवा लाख रुपया बताई जा रही है। वनपाल अमोद कुमार ने बताया कि गंगटा जंगल में गश्ती किया जा रहा था। गायघाट जंगल से सागवान प्रजाति का ताजा लकड़ी काटकर लाल रंग के ट्रैक्टर पर लोड कर गायघाट से संग्रामपुर की ओर जाने वाला है।
गंगटा मोड की तरफ से एक लाल रंग का ट्रैक्टर पर फुल लोडेड लकड़ी गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ की ओर आ रही है। जहां उक्त गाड़ी को रोका गया। ट्रैक्टर पर सवार दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लखीसराय जिले के हलसी थाना अंतर्गत सिवसोना गांव निवासी चंदन मंडल और सूरज मंडल ने बताया कि हमलोग लकड़ी को गायघाट जंगल से काटकर दरियापुर स्थित जमघट गांव ले जा रहे थे। पूछताछ के बाद दोनों कारोबारी चंदन मंडल और सूरज मंडल को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।