Men s Commission Initiative Launched in Jalalabad to Protect Rights पुरुष आयोग की स्थापना को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMen s Commission Initiative Launched in Jalalabad to Protect Rights

पुरुष आयोग की स्थापना को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

जलालाबाद के दुर्गा मंदिर के पास पुरुष आयोग की स्थापना के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कई प्रमुख व्यक्तियों ने किया। डॉ राकेश ने कहा कि पुरुषों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 14 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
पुरुष आयोग की स्थापना को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

असरगंज, निज संवाददाता। जलालाबाद दुर्गा मंदिर के पास मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन के सौजन्य से पुरुष आयोग की स्थापना को लेकर रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन सिंह, पूर्व मुखिया डॉ राकेश कुमार, भाजपा नेता चंद्रशेखर शर्मा एवं प्रखंड भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष उन्नति ने किया। डॉ राकेश ने कहा कि महिलाओं की तरह ही पुरुषों के अधिकार की सुरक्षा एवं उनके प्रति भेदभाव को समाप्त करने के लिए पुरुष आयोग बनाने की आवश्यकता है। उन्नति ने कहा कि आज के समय में महिला एवं पुरुष को बराबरी का अधिकार है। डॉ पूजा सिंह ने कहा कि कुछ महिलाएं अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर रही हैं, इसलिए पुरुष आयोग की आवश्यकता है। उपाध्यक्ष राजीव लोचन सिंह ने बताया कि लगभग 200 लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं। कार्यक्रम में डॉ मनोरंजन सिंह, रणवीर मांझी, महादेव बिंद, विकास कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार दास आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।