Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरMassive Tree Falls on Highway Disrupts Traffic for Seven Hours in Bariyarpur

तेज हवा में एनएच 80 गिरा बरगद का पेड़, वाहनों का परिचालन 7 घंटे रहा बाधित

बरियारपुर में बुधवार को रात दो बजे तेज आंधी के कारण बरगद का विशाल पेड़ गिर गया। इससे एनएच 80 पर यातायात लगभग सात घंटे के लिए बंद रहा। सुबह 9 बजे जेसीबी से पेड़ हटाने के बाद ही वाहनों का परिचालन शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 25 Sep 2024 12:54 AM
share Share

बरियारपुर, निज संवाददाता। बुधवार को रात्रि करीब दो बजे अचानक तेज आंधी के कारण बरियारपुर - मुंगेर मुख्यमार्ग में ब्रह्मस्थान गांव के समीप बरगद का विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने के कारण एनएच 80 पर करीब सात घंटे टीम वाहनों का परिचालन बंद रहा। सुबह 9 बजे पेड़ को जेसीबी से हटाया गया उसके बाद वाहनो का परिचालन शुरू हो सका। पेड़ गिरने के कारण बरियारपुर में रात्रि से ही बिजली आपूर्ति भी बंद रही। सुबह स्थानीय पुलिस ने जेसीबी मशीन से पेड़ को काटकर हटवाया। वाहनों का परिचालन सुबह में 9 बजे शुरू हो पाया। वाहनो का परिचालन बंद होने से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें