तेज हवा में एनएच 80 गिरा बरगद का पेड़, वाहनों का परिचालन 7 घंटे रहा बाधित
बरियारपुर में बुधवार को रात दो बजे तेज आंधी के कारण बरगद का विशाल पेड़ गिर गया। इससे एनएच 80 पर यातायात लगभग सात घंटे के लिए बंद रहा। सुबह 9 बजे जेसीबी से पेड़ हटाने के बाद ही वाहनों का परिचालन शुरू...
बरियारपुर, निज संवाददाता। बुधवार को रात्रि करीब दो बजे अचानक तेज आंधी के कारण बरियारपुर - मुंगेर मुख्यमार्ग में ब्रह्मस्थान गांव के समीप बरगद का विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने के कारण एनएच 80 पर करीब सात घंटे टीम वाहनों का परिचालन बंद रहा। सुबह 9 बजे पेड़ को जेसीबी से हटाया गया उसके बाद वाहनो का परिचालन शुरू हो सका। पेड़ गिरने के कारण बरियारपुर में रात्रि से ही बिजली आपूर्ति भी बंद रही। सुबह स्थानीय पुलिस ने जेसीबी मशीन से पेड़ को काटकर हटवाया। वाहनों का परिचालन सुबह में 9 बजे शुरू हो पाया। वाहनो का परिचालन बंद होने से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।