Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMassive Fire Destroys Chips Warehouse in Munger Millions in Losses

चिप्स आइटम की गोदाम में शॉट सर्किट से लगी आग, सारा सामान राख

मुंगेर के नीलम चौक स्थित एक चिप्स गोदाम में बुधवार दोपहर आग लग गई। शॉट सर्किट से लगी आग ने गोदाम को पूरी तरह से राख कर दिया। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना में लाखों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 3 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
चिप्स आइटम की गोदाम में शॉट सर्किट से लगी आग, सारा सामान राख

मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत नीलम चौक पानी टंकी स्थित गली में व्यावसायी शैलेन्द्र कुमार केशरी की चिप्स आइटम के गोदाम में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे शॉट सर्किट से आग लग गई। गोदाम से आग निकलते देख अग्निशमन विभाग को सूचित करते हुए मुहल्लेवासी आग बुझाने में जुट गए। लेकिन देखते ही देखते आग भयावह हो गया और समूचे गोदाम में फैल गया। करीब आधा घंटा बाद बड़ी व छोटी दमकल की गाड़ियां पहुंची। तत्पश्चात दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने में जुट गए। लगभग 60 फीट लम्बे और 18 फीट चौड़े गोदाम में आग पूरी तरह फैल जाने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दमकल कर्मियों द्वारा हथौड़ा से दीवार तोड़ कर आग बुझाने का प्रयास विफल होने पर नगर निगम से जेसीबी बुलाया गया। जेसीबी की सहायता से मुख्य दरवाजा के उपरी हिस्से में लगी आग को बुझाने के लिए उपरी हिस्सा को तोड़ा गया। इसके अलावा गोदाम के साइड वाले दीवार को कई जगह हथौड़ा से तोड़ कर अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

करीब 4 घंटा बाद शाम 04 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। इस दरम्यान गोदाम में रखा चिप्स, कुरकुरे सहित सारा चिप्स आईटम जल कर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान लगाया जा रहा है। व्यवसायी शैलेन्द्र केशरी राख के बीच बचे हुए सामान को एकत्रित करने की जद्दोजहद में जुटे रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार साल पहले भी उसी गोदाम में इसी तरह की भयावह अगलगी की घटना रात के समय हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई थी।

----

चण्डी स्थान से पूजा कर लौटे तो लोगों ने बताया

व्यवसायी शैलेन्द्र कुमार केशरी का मकान भी गोदाम के सामने अवस्थित है। उनकी पत्नी मीना देवी ने बताया कि पूरा परिवार चंडिका स्थान पूजा करने गए थे। उनके पति कई प्रकार के चिप्स व कुरकुरे आईटम का स्टॉकिस्ट हैं, घर के सामने उनका गोदाम है। दोपहर 12 बजे जब पूजा कर घर लौटे तब कुछ लोगों ने बताया कि गोदाम में आग लग गया है। गोदाम बंद था, किसी तरह दुकान का शटर आधा खोले लेकिन तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी। अगलगी की इस घटना ने उन लोगों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। लाखों रुपए का सामान आग में जल गया।

----

शाम तक शिकायत दर्ज नहीं

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि शाम 7 बजे तक अगलगी की लिखित शिकायत व्यवसायी द्वारा थाना में दर्ज नहीं कराई गई है। सूचना मिलने पर थाना से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भेजा गया था। अग्निशमन पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 03 बड़ी व 03 छोटे अग्निशमन वाहन की सहायता से आग बुझाया गया। दमकल का पानी खत्म हो जाने के कारण सभी दमकल में तीन बार पानी भरकर करीब 4 घंटा की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें