Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMassive Crowd Celebrates Mahashivratri at Kali Pahadi Mela

काली पहाड़ी पर शिवरात्रि मेला में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि के दूसरे दिन काली पहाड़ी पर मेला में भक्तों की भीड़ उमड़ आई। श्रद्धालुओं ने मां काली, शिव पार्वती, राधा कृष्ण और बजरंगबली के दर्शन किए। सेवा शिविर में भक्तों को पानी और चिकित्सा सेवाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 28 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
काली पहाड़ी पर शिवरात्रि मेला में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन गुरुवार को काली पहाड़ी पर लगे मेला में लोगों की भीड़ उमड़ आयी। लोगों ने सुबह से काली पहाड़ी पहंुचकर मां काली, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, बजरंगबली एवं मनोकामना वृक्ष के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सैकड़ों लोग सीढ़ी के सहारे काली पहाड़ी पर चढ़ते उतरते रहे। देर शाम तक श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। पहाड़ी की तराई में दर्जनों स्टॉल लगाए गये थे। स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने विधि-व्यवस्था को लेकर अलर्ट रही। महिला- पुरुष व बच्चों ने भी मेला का खुब लुत्फ उठाया। मौके पर ईस्ट कॉलोनी थाना के एसएचओ बीके सिंह, एसआई संजीत कुमार सहित दो दर्जन जवान मौजूद थे। स्वंय सेवी संगठनों द्वारा लगाया गया सेवा शिविर:

काली पहाड़ी पर आयोजित मेला में भक्तों की प्यास बुझाने सहित खोया-पाया सूचना, चिकित्सा सहित अन्य तरह की सेवाओं के लेकर राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजूद की अगुवाई में सेवा शिविर लगाया गया। राजद कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को पानी पिलाया। राजेश रमण ने कहा कि दस वर्षों से महाशिरात्रि पर्व पर मेला के दौरान शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार काली पहाड़ी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करे तो मेला का और विकास होगा। मौके पर नागेश्वर यादव, राकेश चौधरी, मंतोष कुमार, आलोक कुमार, छात्र नेता लालू कुमार, विक्रम कुमार, प्रशांत, रंजन, विमल यादव, विनय कुमार, संजय यादव, मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

महाशिवरात्रि में शहर में निकली बारात: महाशिवरात्रि पर बुधवार की रात शहर के विभिन्न शिवालयों से बारात क्षांकियों के साथ निकाली गई। सदर फांड़ी के शिव मंदिर की ओर शिव की प्रतिमा को लेकर झांकी निकाली गई। बाजा, बैंड और बराती के साथ सैकड़ों लोग आदर्श थाना जमालपुर पहंुचे, जहां महिलाओं द्वारा शिव की पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने खूब पटाखे छोड़े। वहीं शिव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देर रात तक थाना परिसर में लगी रही। इधर ईस्ट कॉलोनी थाना, जीआरपी शिव मंदिर के भक्त मंडली द्वारा शिव की बारात निकाली गयी। मौके पर एसएचओ राजेश कुमार, बीके सिंह, रेल थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें