Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMassive Crowd at Mahakumbh Vikramshila Express Faces Overwhelming Passengers

पांच मिनट में विक्रमशिला एक्सप्रेस पर नहीं चढ़ पा रहे कई दर्जन यात्री, चेन खींचने को विवश

लिशा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए हजारों यात्री, ठसाठस भीड़ कई यात्रियों की फिर से छूटी ट्रेन, परिवार संग लौटे यात्री जमालपुर। निज प्रतिनिधि प्रया

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 12 Feb 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
पांच मिनट में विक्रमशिला एक्सप्रेस पर नहीं चढ़ पा रहे कई दर्जन यात्री, चेन खींचने को विवश

जमालपुर। निज प्रतिनिधि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की गंगा में हर कोई डूबकी लगाने को आतुर है। नित्यदिन महाकुंभ के लिए जमालपुर व मुंगेर से हजारों यात्री रवाना हो रहे हैं। वहीं महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की भारी कील्लत है। नतीजतन, नियमित ट्रेनों में यात्रियों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भागलपुर से आनंदविहार जाने वाली ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी ठसाठस भीड़ रही। ट्रेन प्लेटफार्म संख्या तीन पर ज्योंहि पहुंची, बोगी में प्रवेश करने करने को लेकर मारामारी शुरू हो गयी। ठसाठस भीड़ के बावजदू हर एक यात्री ट्रेन पकड़ने और चढ़ने-उतरने को आतुर दिखे। इस आपाधापी में कई यात्री ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए। कई दर्जन यात्रियों को बैरंग घर लौटना पड़ा है।

विक्रमलिशा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दस मिनट हो, यात्रियों की मांग

जमालपुर स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस पहले दो मिनट थी, लेकिन पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने बीते साल से इसे बढ़ाकर पांच मिनट स्टॉपेज कर रखा है, बाजवूद इसके लिए महाकुंभ मेला की भीड़ अत्याधिक होने के कारण ट्रेन के मात्र पांच मिनट ठहराव नाकाफी साबित हो रही है। इस बावत यात्री शुभम कुमार, विवेक, शुभलक्ष्मी देवी, निहारिका, रिंकी कुमारी, आशु कुमारी, सत्येंद्र कुमार ने बताया कि महाकुंभ स्नान के लिए रोज लोग प्रयागराज जा रहे हैं। एक ओर महाकुंभ ट्रेनों की कमी है, तो दूसरी ओर नियमिति ट्रेनों काफी भीड़ चल रही है। बिना कंफर्म टिकट के ही लोग ट्रेन पर सवार होकर परिवार संग जा रहे है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला तक कम से कम विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का जमालपुर में ठहराव दस मिनट होनी चाहिए। ऐसा होने से ट्रेन पकड़ने और उतरने में यात्रियों के बीच आपाधापी नहीं रहेगी।

पुलिस के समक्ष यात्रियों की खींची चेन, एसीपी

अप विक्रमशिला एक्सप्रेस जमालपुर स्टेशन विलंब से पहुंची, तथा पांच मिनट के बाद खुलते ही यात्रियों ने प्लेटफार्म संख्या तीन पर पुलिस के समक्ष ही अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) कर डाला। इससे ट्रेन स्टेशन पर करीब दो मिनट तक रुकी रही। यात्रियों ने बताया कि एस फोर में ट्रेन की कोच में चढ़ने के क्रम में एक परिवार के लोग चढ़ गए थे, लेकिन महिला नहीं चढ़ पायी थी। यही कारण है कि यात्रियों ने एसीपी करने को विवश हो गए। इधर, दूसरी ट्रेन के इंतजार में महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें