Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMalda Division to Upgrade 14 DEMU Trains to MEMU for Improved Passenger Services

पूर्व रेलवे मालदा मंडल की 14 डेमू पैसेंजर ट्रेनें अब मेमू में होंगी तब्दील, स्पीड, सुरक्षा और सुविधा मिलेंगी

जमालपुर, भागलपुर, किऊल, गया और रामपुरहाट सहित अन्य स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्व रेलवे मालदा मंडल ने 14 डेमू ट्रेनों को मेमु में बदलने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को सुविधा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 3 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व रेलवे मालदा मंडल की 14 डेमू पैसेंजर ट्रेनें अब मेमू में होंगी तब्दील, स्पीड, सुरक्षा और सुविधा मिलेंगी

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर, भागलपुर, किऊल, गया, रामपुरहाट सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। लोकल सफर में अब ट्रेनों की कोच की कमी से छुटकारा मिलने वाला है। वहीं सुविधा, सुरक्षा के साथ साथ तेज गति से चलने वाली ट्रेन की नई रेक वाली कोच भी मिलेंगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। दरसल, पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने मालदा मंडल के अधीन विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली कुल 14 डीजल मल्टीपल यूनिट (डेमू) को अब मेन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) में तब्दील करने का निर्णय लिया है। इसके लिए मालदा प्रशासन ने एक प्रस्ताव पत्र हेडक्वार्टर को भेजा है, ताकि इस प्रस्ताव पर मुहर लग सके। वहीं मालदा प्रशासन ने डीआरएम सियालदा से 2 बारह कोच वाली कार और 1 आठ कार वाली मेमू, डीआरएम हावड़ा से 1 सोलह कार वाली मेमू तथा डीआरएम आसनसोल से 6 बारह कोच वाली मेमू की डिमांड भी की है। इसके अलावा परिचालन संबंधित तिथियों की घोषणा भी तय करने का अनुरोध हेडक्वार्टर से किया गया है। ताकि जल्द से जल्द इन नई मेमू रेक का परिचालन मालदा मंडल के विभिन्न स्टेशनों से किया जा सके।

इन डेमू ट्रेन को मेमू में बदलने की तैयारी शुरू

मालदा मंडल प्रशासन ने कुल 14 डेमू ट्रेनों की लिस्ट तैयार की है। इसमें जमालपुर स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नंबर 53408 जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर, ट्रेन नंबर 53404 गया जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 53403 रामपुरहाट गया पैसैंजर विशेष रूप से शामिल है। इसके अलावा प्रशासन ने लिस्ट में ट्रेन नंबर 53021 आजिमगंज साहिबगंज, ट्रेन नंबर 53406 साहिबगंज रामपुरहाट, ट्रेन नंबर 53405 रामपुरहाट साहिबगंज, ट्रेन नंबर 53022 साहिबगंज आजिमगंज, ट्रेन नंबर 53023 आजिमगंज रामपुरहाट, ट्रेन नंबर 53008 रामपुरहाट कटवा, ट्रेन नंबर 53013 कटवा आजिमगंज, ट्रेन नंबर 53031 आजिमगंज रामपुरहाट, ट्रेन नंबर 53024 रामपुरहाट आजिमगंज, ट्रेन नंबर 53025 आजिमगंज रामपुरहाट और ट्रेन नंबर 53034 रामपुरहाट आजिमगंज पैसेंजर ट्रेनों की डेमू को भी मेमू में तब्दील करने का निर्णय लिया है।

क्या कहते है अधिकारी

मालदा मंडल की अधिकांशत: डेमू रेक को अब मेमू रेक में तब्दील जानी है। इसके लिए मालदा प्रशासन ने प्रस्तावित मेमू रेक की डिमांड लेटर हेडक्वार्टर को भेजा है। डिमांड पत्र पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा, ताकि डेमू की जगह मेमू रेक की परिचालन किया जा सके।

डिप्टीमॉय दत्ता

इंचार्ज सीपीआरओ, पूर्व रेलवे कोलकाता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें