हल्दी घाटी के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मनाई गई जयंती
खड़गपुर के अग्रहण गांव में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर करणी सेना के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सेवानिवृत प्राचार्य ने महाराणा के शौर्य की सराहना की।...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड के अग्रहण गांव में भूतपूर्व पैक्स अध्यक्ष स्व. दिवाकर सिंह के पैक्स गृह में हल्दी घाटी के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती उमंग उल्लास के साथ मनाई गई। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सह समाजसेवी चंदन सिंह चौहान के नेतृत्व और संयोजन में महाराणा प्रताप जयंती पर ग्रामीण और युवाओं के साथ करणी सेना के सदस्यों ने भावपूर्वक श्रद्धा सुमन समर्पित किया। महाराणा प्रताप की वीरता और यशस्विता को लेकर सेवानिवृत प्राचार्य नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का शौर्य और पराक्रम हम सबों के लिए अनुकरणीय है।
उन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर अदम्य वीरता का परिचय दिया और मुगलों की सेना को परास्त कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा का व्यक्तित्व और कृतित्व सदियों तक लोग याद करेंगे। चंदन सिंह चौहान ने समाज के ग्रामीण गण्यमान और युवाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सोनू सिंह, सौरभ सिंह, कृष्णनंदन सिंह, अभिषेक कुमार, नंदनी कुमारी, जया कुमारी, चंदन सिंह, अमलेश सिंह, रॉकी सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।