Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMahagathbandhan s Push for Tejashwi Yadav as Bihar CM in 2025 Amid Public Discontent

2025 में तेजस्वी के सिर बंधेंगा सीएम का ताज: मंटू यादव

जमालपुर में राजद नेता मंटू यादव ने कहा कि जनता डबल इंजन सरकार से त्रस्त है और महागठबंधन ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने तेजस्वी यादव को 2025 में सीएम बनाने की योजना की बात कही। सदस्यता अभियान के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 30 Dec 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि सूबे की जनता डबल इंजन की सरकार से त्राहिमाम कर रही है। इससे पीछा छुड़ने का एक मात्र विकल्प महागठबंधन है। आगामी 2025 में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को सीएम का ताज पहनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। यह बातें मुंगेर राजद नेता मंटू यादव ने रविवार को बड़ी दरियापुर में आयोजित राजद सदस्यता अभियान की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुंगेर और जमालपुर विधान सभा क्षेत्र राजद पार्टी लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए जमालपुर से राजद प्रत्याशी होनी चाहिए। इसके लिए शहर से लेकर प्रखंडों में राजद सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। राजद नेता संजय सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी अपने नाम के साथ ही कार्य में तेजस्व है। उन्होंने मात्र 17 माह में बिहार की पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया है। अगर सीएम बने तो माताओं व बहनों को एक नयी योजना के तहत राहत पहुंचाया जाएगा। वहीं प्रत्येक महीना ₹2500 200 यूनिट बिजली फ्री, विधवा, दिवयांगों और बुजुर्गों को 400 से बढ़कर प्रत्येक महीना ₹1500 पेंशन भी देंगे। इधर, दो दर्जन युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों ने राजद का दामन थामा, तथा सामूहिक पार्टी सदस्यता की शपथ ली। मौके पर प्रतिमा चौरसिया, बृजमोहन, लक्ष्मण चौरसिया, निरंजन यादव, नरेश यादव, दिलीप कुमार, सुनील यादव, सत्येंद्र यादव, दीपक यादव, कमलेश राय, नरेश यादव, राहुल कुमार, अजय मालाकार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें