8 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
मुंगेर। एमयू अपने अधीन संचालित कालेजों में बीसीए सेमेस्टर-एक तथा बीबीए सेमेस्टर-एक शैक्षणिक सत्र 2024-27 में नामांकन को लेकर आठ अगस्त से आनलाइन आवेदन
मुंगेर। एमयू अपने अधीन संचालित कालेजों में बीसीए सेमेस्टर-एक तथा बीबीए सेमेस्टर-एक शैक्षणिक सत्र 2024-27 में नामांकन को लेकर आठ अगस्त से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु करेगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय पहले ही सूचना जारी कर चुका है। एमयू के डीएसडब्ल्यू ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी आठ से 14 अगस्त के बीच विश्वविद्यालय के यूएमआईएस पोर्टल पर एक हजार रुपये आनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के बाद नामांकन के लिए विद्यार्थियों को संबंधित कालेज से संपर्क करना होगा। एमयू अपने अधीन संचालित एकमात्र विधि महाविद्यालय विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में एलएलबी सेमेस्टर-एक शैक्षणिक सत्र 2024-27 में नामांकन को लेकर 20 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया संचालित कर रहा है। इसके तहत इस शैक्षणिक सत्र में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी आठ अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेधा सूची तैयार कर नामांकन की प्रक्रिया पूरा करेगा। इधर इस शैक्षणिक सत्र में नामांकन के लिए अबतक लगभग 180 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।