Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरLaunch of Cleanliness Campaign and Housing Scheme in Jamalpur Bihar

स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वच्छता जरूरी: डीएम

मुंगेर के जमालपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का शुभारंभ डीएम अवनीश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने पौधरोपण किया और स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर लाभुकों को आवास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 18 Sep 2024 07:37 PM
share Share

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मंगलवार को जमालपुर प्रखंड के रामनगर पंचायत में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जहां उन्होंने पौधरोपण किया, वहीं स्वच्छता ही सेवा का भी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम ने हरी झंडी दिखा कर एवं गुब्बारा का गुच्छ उड़ाकर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। डीएम ने प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सात लाभुकों में उषा देवी, रानी देवी, वन्दना देवी, सोनी देवी, शोभा देवी, सुनीता देवी एवं मीना देवी को जहां स्वीकृति पत्र वितरित किया, वहीं इसी योजना के पांच लाभुकों सविता देवी, विभा देवी, सुनीता देवी, सोनी देवी एवं सुलेखा देवी को आवास की चाबी भेंट किया। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत डीएम ने पांच व्हील चेयर, 18 ट्राय साइकिल, पांच मोटराइज्ड ट्राइ साइकिल सहित कुल 73 दिव्यांगजन लाभुकों को विभिन्न उपकरण उपलब्ध कराए।

-----

वार्ड के आसपास के इलाकों का स्वच्छ बनाएं:

डीएम ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वच्छता अत्यंत ही जरूरी है। जिस प्रकार आप अपने घरों को साफ-सुथरा रखते हैं, वैसे ही अपने वार्ड एवं आस पास के इलाकों को भी स्वच्छ बनाए रखें। इससे न सिर्फ आपके स्वास्थ को लाभ मिलेगा, बल्कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण भी हो सकेगा। इस लिए सरकार के इस अभियान में अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग दें तथा स्वच्छता के प्रति अपने दायित्वों को समझें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आप सबों के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसके माध्यम से आप सभी उसका लाभ ले लाभान्वित हो सकते हैं।

-----

सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रखंड कार्यालय व मुखिया से करें प्राप्त:

सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी आप अपने निकट के प्रखंड कार्यालय, पंचायत के मुखिया से ले सकते हैं। जरूरत पड़े तो आप जिला मुख्यालय से भी अधिकारियों से सम्पर्क कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। किसी भी सूरत में बिचैलियों के चक्कर में न पड़ें और यदि कोई बिचैलिया अथवा कर्मी आपसे योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग करें तो उसकी शिकायत सीधे मुझसें करें, तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डीडीसी अजीत कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए, बीडीओ जमालपुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें