जमालपुर शहर में भू माफियाओं का बोलबाला,
जमालपुर। एक संवाददाता। शहर में भू माफियाओं का बोलबाला चरम पर पहुंच रहा है। भू माफियाओं द्वारा औने पौने दामों पर जमीन की खरीदगी कर उसे मनमाने ढ़ंग से प्लॉटिंग कर महंगे दामों पर बेच रहे...
जमालपुर। एक संवाददाता। शहर में भू माफियाओं का बोलबाला चरम पर पहुंच रहा है। भू माफियाओं द्वारा औने पौने दामों पर जमीन की खरीदगी कर उसे मनमाने ढ़ंग से प्लॉटिंग कर महंगे दामों पर बेच रहे हैं।
ऐसे माफियाओं द्वारा नगर परिषद से नक्शा भी नहीं पास करवाया जा रहा है। जिसके कारण उस क्षेत्र में पहले से रह रहे लोगों को इन दबंग भू माफियाओं के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है।
ताजा मामला ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन बड़ी आशिकपुर क्षेत्र का है जहां दबंग भू माफियाओं के कारगुजारियों से आजीज होकर पीड़ित ने नगर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। जिस पर नगर प्रशासन ने भी त्वरित कार्रवाई कर प्लॉट का निरीक्षण कर बिना नक्शा के हो रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दी है।
पुश्तैनी जमीन पर आवागमन में भू माफियाओं ने लगाई रोक:
पिड़ीत बड़ी आशिकपुर निवासी शंकर तांती ने बताया है कि उनके पुश्तैनी जमीन के अगल बगल वाली जमीन को भू माफियाओं द्वारा खरीद ली गई है। अब इन माफियाओं के द्वारा पहले से चले आ रहे रास्ते पर आवागमन में रोक लगाई जा रही है। बताया कि माफियाओं द्वारा यह काम सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है ताकि पहले से रह रहे लोग अपनी जमीन को भी इनके हवाले कर दें। इतना ही नहीं इन माफियाओं के द्वारा इन जमीनों पर बिना नक्शा पास करवाए ही निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया गया है, जिससे कारण विवाद बढ़ने की संभावनाएं भी यहां प्रबल हो गई है।
बिना नक्शे के हो रहे निर्माण पर ईओ ने लगाई रोक:
पीड़ित की शिकायत पर स्थल निरीक्षण करने पहुंचे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने बताया कि स्थल पर बिना नक्शा स्वीकृति के ही निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जिस पर रोक लगाने की तत्काल सूचना ईस्ट कॉलोनी थाना को दे दी गई है। अगर निर्माण कार्य होता है तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।