पैतृक संपत्ति व जमीन कब्जाने को लेकर मारपीट, घायल
जमालपुर में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। जमीन के स्वामी को आरोपी ने लहुलुहान कर दिया। पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर...
जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के मोहनपुर खलासी मोहल्ला स्थित जामा मस्जिद के निकट पैतृक संपत्ति जमीन को कब्जाने को लेकर मारपीट की घटना हुई है। इस मारपीट घटना में जमीन स्वामी घायल हो गया। घायल अवस्था में पीएचसी जमालपुर में इलाज के लिए भेजा है। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। इस बावत जयनाथ गुप्ता का पुत्र अभिषेक कुमार ने बताया कि गुरुवार को ही आरोपी अंकित कुमार, भानु कुमार, प्रमोद शर्मा, अंकित की माता और बहन लोहे के रड, खंती और तेजधार हथियार के साथ अचानक आ धमका और जमीन से बेदखल करने लगा। विरोध करने पर पहले गाली-गलोज की, फिर मारपीट शुरू कर दी है। मारपीट के दौरान अंकित शर्मा ने खंती से मेरे पर जानलेवा हमला किया। इससे मेरा सिर फट गया और लहुलुहान हो गया। शोर-शराबा करने पर आरोपी भाग गए। पड़ोसियों ने मुझे घायल अवस्था में पीएचसी जमालपुर में इलाज के लिए लाया है। इस बावत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, तथा पीड़ित के आवेदन पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।