गोली से घायल युवक का आपरेशन कर निकाली गई गोली, आईसीयू में भर्ती
मुंगेर में नयारामनगर थानान्तर्गत भागीचक में जमीन विवाद के चलते पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। केदार गोस्वामी की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गोली...

मुंगेर, निज संवाददाता । नयारामनगर थानान्तर्गत भागीचक में रविवार को जमीन विवाद में दो पक्ष के बीच हुए पत्थरबाजी व फायरिंग मामले में केदार गोस्वामी के आवेदन पर 9 नामजद के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 5 नामजदों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में संतोष यादव का भाई रितेश यादव, उसकी पत्नी जूली देवी, मां गायत्री देवी, बहन पिकी कुमारी और पुत्र लक्ष्यश्री शामिल है। जबकि गोली से घायल युवक की आपरेशन कर गोली निकाले जाने के बाद स्थिति फिलहाल खतरा से बाहर बताई जा रही है। थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि 5 नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष फरार नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थाना में आवेदन देकर केदार ने बताया कि वह अपने ध्वस्त हो चुके घर को दुरूस्त करने के लिए चदरा चढ़ा रहा था, तभी संतोष यादव उसे चदरा देने से मना करने लगा। इस बात को लेकर विवाद हुआ और संतोष यादव तथा उसके परिवार के लोगों ने मारपीट करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी, इस दरम्यान फायरिंग भी की। जिसमें एक गोली कुंदन मंडल को जा लगी। दूसरी ओर गोली से घायल कुंदन मंडल का सफियासराय स्थित मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल में रविवार की देर रात सर्जरी हुआ। जहां युवक के सीने में फंसी गोली को आपरेशन कर निकाला गया। फिलहाल घायल कुंदन निजी नर्सिग होम के आईसीयू में भर्ती है। पुलिस घायल का फर्द बयान लेने नर्सिंग हो गई, लेकिन आईसीयू में भर्ती रहने के कारण घायल का बयान कलमबद्ध नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।